बड़वानी में सिकल सेल एनीमिया रोगियों के लिए आयुर्वेदिक औषधि वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

बड़वानी। मध्य प्रदेश शासन के आयुष विभाग द्वारा जिला आयुष कार्यालय, मोटी माता चौक, बड़वानी में सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित रोगियों के लिए आयुर्वेदिक औषधियों के वितरण कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में आयुष मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. डीएस सोलंकी ने बताया कि जिले में इस योजना के तहत 3117 पंजीकृत रोगियों को अगले छह महीनों तक एड ऑन थेरेपी के रूप में रास्नासप्तक कषायम, गुग्गुल, तिक्त घृतम और द्राक्षावलेह औषधियां वितरित की जाएंगी। इस पहल का उद्देश्य सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित मरीजों को आयुर्वेदिक चिकित्सा से राहत प्रदान करना एवं उनके स्वास्थ्य में सुधार लाना है। आयुष विभाग द्वारा यह योजना आगामी छह महीनों तक निरंतर रूप से संचालित की जाएगी।
कार्यक्रम में जिला आयुष अधिकारी डॉ.डी.एस. सोलंकी, जिला नोडल अधिकारी डॉ.टी.एस.मेहता, डॉ. मनोज चौहान, डॉक्टर वंदना मंडलोई डॉ. बाली चौहान, डॉ. मनीषा सोलंकी, डॉ. नरेंद्र मंडलोई , डॉ निलेश मोरे, डॉ . यशवंत मालवीय सहित अन्य चिकित्सक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर लगभग 25 सिकल सेल रोगियों को प्रतीकात्मक रूप से औषधियों का वितरण किया गया।