बड़वानीमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

‘‘हर घर तिरंगा ‘‘ अभियान के तहत 11 से 17 अगस्त तक हर घर पर फहरायेगा तिरंगा – कलेक्टर श्री वर्मा

बड़वानी
12 जुलाई 2022/ आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में भी 11 से 17 अगस्त तक ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान चलाया जायेगा । इसके तहत जिले के समस्त ढाई लाख घरो पर तिरंगा फहराया जाये, इसके लिये निर्धारित मापदण्ड के झण्डो का निर्माण स्वसहायता समूह के माध्यम से करवाया जा रहा है। इस अभियान में प्रत्येक रहवासी अपना योगदान झण्डा फहराकर दे, इसके लिये नोडल अधिकारी की भी नियुक्ति की गई है, जो विभिन्न माध्यमो से जहॉ लोगो को इस अभियान के लिये जागरूक करेगें । वहीं जिले के ऐसे दानदाताओं से भी सम्पर्क करेंगे, जो स्वेच्छा से झण्डे क्रय कर ऐसे लोगो को निःशुल्क वितरित कर सके, जो किसी कारणवश निर्धारित मापदण्ड का झण्डा नहीं क्रय कर सकते। कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित ‘‘हर घर तिरंगा अभियान‘‘ राष्ट्रीय भावना से ओत प्रोत अभियान है। इसलिए इसमें हम सबको मिलकर अपना योगदान देना होगा। जिससे युवा पीढ़ी एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले वासी भी अपने तिरंगे की महत्ता एवं उसके आन-बान-शान के लिए दी गई कुबानियों को जानकर गौरान्वित हो सके। कलेक्टर ने बताया कि उक्त अभियान जिले में वृहद पैमाने पर संचालित किया जायेगा। इसके लिए प्रारंभिक सर्वेक्षण के दौरान लगभग ढाई लाख तिरंगा की आवश्यकता होगी। इसे बनाने के लिए जिले में संचालित स्व-सहायता समूह की महिलाओं को उचित कपड़ा उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे वे मानक स्तर के झण्डो का निर्माण कर हमे समय पर दे सके। उन्होने बताया कि इन तिरंगा को न्यूनतम विक्रय मूल्य निर्धारित किया जायेगा। जिससे आमजन अपने क्षेत्र के स्व-सहायता से इन्हे क्रय कर अपने घरों पर एवं ऐसे सम्पन्न जो इस अभियान में अपना अधिक सहयोग देना चाहते है वे अधिक संख्या में झण्डा क्रय कर अपने क्षेत्र के ऐसे रहवासियों को निःशुल्क वितरित कर सकते है, जो किसी कारणवश मानक स्तर का झण्डा क्रय नही कर सकते। कलेक्टर ने बताया कि यदि कोई रहवासी, गणमान्यजन, विभिन्न सामाजिक संगठन इस अभियान में अपना योगदान देना चाहते है तो वे अपने क्षेत्र के राजस्व अधिकारी से संपर्क कर स्वेच्छा से अपना सहयोग दे सकते है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!