यशवंत रोड़ व्यापारी संघठन व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि

यशवंत रोड़ व्यापारी संघठन व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि
इंदौर। पहलगाम मे हुई आतंकवादी घटना ने जहाँ उन 28 परिवारों को कभी ना भर पाने वाला नासूर जख्म दिया है वही हर भारतीय को स्तब्ध एवं आक्रोश से भर दिया हे।
साथियों वक़्त है उन काल कळवित हो चुके 28 भारतीय परिवारों को ढाढस बंधाने का की भारत वर्ष के 140 करोड़ नागरिक दुख की इस घड़ी मे आपके साथ है।
इस हेतु आज संध्या 8: से 8:15 तक यशवंत रोड़ व्यापारी संघठन के सभी सदस्य अपनी दुकानों की लाइट बंद कर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी केंद्र सरकार से मांग की आंतकवादी संगठनों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए साथ मृतक परिवारों को सरकार राशि मंजूरकर मदद करें
इस मौके पर सर्वधर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बैग अध्यक्ष व्यापारी संघ ओमप्रकाश चिचड़ा,विनोद कुमार, उमेश फ्यौलाडिया, विशाल भाटिया, राहुल भैया, हिंदी व्यापारी संघ मौजूद थे