सेंधवा

सेंधवा में चला नशा मुक्ति का संकल्प, 22 लोगों ने छोड़ी शराब की राह

अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर सेंधवा में नशा मुक्ति शिविर आयोजित, जैन श्वेतांबर ग्रुप का अभियान रंग लाया, कई ने छोड़ा नशा

सेंधवा। श्री जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप सेंधवा द्वारा बीते कई महीनों से चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक और निशुल्क दवाई वितरण शिविर का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर 26 जून को प्रेमसुख हॉस्पिटल एवं नशा मुक्ति केंद्र, सेंधवा परिसर में विशेष शराब मुक्ति शिविर लगाया गया।

इस शिविर में कुल 22 लोगों ने शराब से छुटकारा पाने हेतु औषधि ली, जिनमें सेंधवा सहित आसपास के क्षेत्रों के नागरिक शामिल थे। शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और ब्लड इन्वेस्टिगेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी।

उल्लेखनीय है कि पिछले शिविरों में दवाइयां लेने वाले कई व्यक्तियों ने स्थायी रूप से शराब की आदत को छोड़ दिया है, जो अभियान की सफलता को दर्शाता है। इस आशाजनक पहल की जानकारी ग्रुप अध्यक्ष डॉ. एम. के. जैन, परेश सेठिया और मितेश बोकडिया द्वारा दी गई।

db87e2ad 9b12 4608 8b90 bb1166c2da6f e1750945648709

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button