बड़वानीमुख्य खबरे
पितांबराधाम में हुई शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा

सेंधवा।
आषाड मास की गुप्त नवरात्रि में गुरूवार से सहस्त्री चंडी पाठ शुरू हुए है। शनिवार को पितांबराधाम में नवनिर्मित मंदिर में भगवान शिव परिवार की स्थापना की गई। महाआरती के बाद भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में सुबह सहस्त्री चंडी पाठ शुरू हुए। वहीं नवनिर्मित मंदिर में दोपहर 12 बजे षिवलिंग, मां पार्वती, नंदी और भगवान श्रीगणेश की मनोहारी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। मारीशस से पधारे आचार्य नागेंद्रजी शर्माजी के सानिध्य में षिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठाा की गई। बता दे मंदिर परिसर में नौ दिन तक उज्जैन के 25 पंडितजनों द्वारा सहस्त्री चंडी पाठ शुरू किए जाएंगे।
