सेंधवा

अखिल भारतीय हाटकेश्वर मंच का भव्य पांचवां विश्व स्तरीय सम्मान समारोह संपन्न, 251 से अधिक प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

सेंधवा।  धामनोद स्थित केशरी परेश्वर सेवा धाम आश्रम में अखिल भारतीय हाटकेश्वर मंच द्वारा आयोजित पांचवां विश्व स्तरीय हाटकेश्वर सर्व नगर प्रतिभा सम्मान समारोह का सफल आयोजन संपन्न हुआ। यह आयोजन स्व. रामकृष्ण जी मंडलोई और श्रीमती उषा देवी जी गुप्ता की स्मृति को समर्पित रहा। मंच के संरक्षक एवं प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार मंडलोई ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समारोह दो दिवसीय भव्य स्वरूप में आयोजित किया गया, जिसमें 251 से अधिक प्रतिभाओं को विविध श्रेणियों में सम्मानित किया गया।


शिक्षा, समाज सेवा और संस्कृति में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान

इस आयोजन में पांचवीं, आठवीं, दसवीं, बारहवीं, स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षाओं में उत्कृष्ट मेरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा, समाज सेवा, संचार, धर्म-संस्कृति और संगीत के क्षेत्र में कार्य करने वाले समर्पित व्यक्तियों को भी मंच पर सम्मान प्रदान किया गया।


मिला ‘हाटकेश्वर शिरोमणि’ और ‘हाटकेश्वर रत्न’ जैसा सर्वोच्च सम्मान

श्रीमती गायत्री गुप्ता (सेंधवा) और मुकेश गुप्ता (धामनोद) को मंच का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित सम्मान ‘हाटकेश्वर शिरोमणि’ प्रदान किया गया। यह सम्मान 20 वर्षों की सामाजिक उपलब्धियों और मंच द्वारा पूर्व में दिए गए अन्य आठ बड़े सम्मानों के विश्लेषण के आधार पर दिया गया। इसके अलावा, ‘हाटकेश्वर रत्न सम्मान’ से भी श्रीमती गायत्री को अलंकृत किया गया।

81f1a123 869b 404f b64e a9adf879baf1


पदाधिकारी, संस्कृति, संगीत व महिला प्रतिभाओं को भी मिला विशेष स्थान

मंच की पांचों कैटेगरी में उत्कृष्ट सक्रियता के आधार पर पदाधिकारी सम्मान भी प्रदान किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को उनके सतत योगदान के लिए सराहा गया।
धर्म, संस्कृति और संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए भी विशिष्ट व्यक्तियों को मंच पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर तीन बेटियों और तीन बच्चों को पांचवीं व बारहवीं की मेरिट श्रेणी में विशेष रूप से मंच द्वारा प्रशंसा प्राप्त हुई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!