“टी विथ सुरजीत” पार्टी के बहाने एकजुट नजर आए कांग्रेस के बुनियादी कांग्रेस कार्यकर्ता

इन्दौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:-
इन्दौर । शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद पर सुरजीत सिंह चढ्डा की नियुक्ति होने के बाद कांग्रेस का उपेक्षित बुनियादी कांग्रेस कार्यकर्ता भी अब मैदान पकड़ने का तैयार हो चुका है।
कांग्रेस के बुनियादी एवं जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चढ्डा के समक्ष अपनी पीड़ा और दिल की बात रखने के लिए शहर में रचनात्मक कार्यक्रम कराने वालों में शुमार रखने वाले संस्था सूर्य मंच के संयोजक व मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव सन्नी पठारे और फिरोज खान एव सतीश श्रीवास्तव “पप्पु” के नेतृत्व में इन्दौर प्रेस क्लब स्थित महफिल रेस्टोरेंट में “टी विथ सुरजीत” एवं “एक चाय सुरजीत के संग हो जाए” अनूठा एवं रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बुनियादी कार्यकर्ताओं ने संगठनात्मक चर्चा करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार कमलनाथ जी के नेतृत्व में बने इस हेतु शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चढ्डा के कंधे से कंधा मिलाकर चलने तथा कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजना महिलाओं को नारी सम्मान योजना के तहत 1500/- मासिक सम्मान निधी, 500/- रुपये में गैस सिलेंडर, एवं 100 युनिट बिजली माफ, 200 युनिट पर हाफ़ योजना को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर टी विथ सुरजिसिंह के इस आयोजन के आयोजक मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव सन्नी पठारे,सतीश श्रीवास्तव, फ़िरोज़ खान के साथ इस अवसर पर देवेंद्र सिंह यादव ,प्रेम खडायता ,अनूप शुक्ल आदि ने अपने विचार रखे
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार पूर्व शहर कांग्रेस स्थाई मंत्री प्रकाश महावर कोली ने माना।