सेंधवा; रावण दहन स्थलों पर की जाये आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था-कलेक्टर डॉ. फटिंग

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया जिले का संयुक्त भ्रमण
बड़वानी-सेंधवा। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने गुरूवार को नवरात्रि पर्व के समापन एवं दशहरा पर्व के मद्ेदनजर संयुक्त रूप से जिले का भ्रमण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बड़वानी, अंजड़, ठीकरी, सेंधवा एवं राजपुर नगर में रावण दहन के स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने पुनः सभी एसडीएम तथा नगर पालिका के सीएमओं को निर्देशित किया कि दुर्गा जी की प्रतिमा का विसर्जन निर्धारित स्थानों पर बने कुण्ड में ही किया जाये। वही रावण दहन स्थलों पर जनसामान्य की सुरक्षा का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने भी समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि रावण दजन के स्थलों पर पार्किंग एवं यातायात के साथ जनता की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाये। अगर मुख्य सड़कों को बंद कर मार्ग परिवर्तित किया जाता है तो इसकी सूचना अनिवार्य रूप से जनसामान्य को दी जाये। सेंधवा दषहरा मैदान के निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री आशीष, एसडीओपी कमल सिंह चौहान, तहसीलदार मनीष पांडे, नगर पालिका सीएमओ मधु चौधरी सहित आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे।

एसडीएम-एसडीओपी ने लिया जायजा-
गुरूवार दोपहर में एसडीएम और एसडीओपी ने भी दषहरा मैदान का निरीक्षण कर निर्देश दिए थे कि सरकार की गाइड लाइन अनुसार कार्यक्रमों का आयोजन हो। आयोजन स्थल पर उचित प्रकाश व्यवस्था रखी जाए, जिससे रावण दहन देखने आने वाले लोगों को परेशानी ना हो। रावण दहन स्थल पर बैरिकेडिंग, पार्किंग आदि को लेकर भी निर्देश दिए थे।

