रॉकेट लर्निंग मिशन नींव संस्था द्वारा भीकनगांव परियोजना में ईसीई और डिजिटल साक्षरता का प्रशिक्षण कार्यक्रम



भीकनगांव, सत्याग्रह लाइव.
जिला प्रशासन खरगोन एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों को और मजबूत बनाने के लिए बहुत से अग्रणी कदम उठाये जा रहे हैं इसी कड़ी में जिला प्रशासन महिला बाल विकास विभाग तथा जिला प्रशासन खरगौन के सहयोग से रॉकेट लर्निंग संस्था के द्वारा जिले की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पूर्व प्रारंभिक शिक्षा तथा डोमेन, भाषा विकास संज्ञानात्मक विकास शारीरिक विकास भावनात्मक, सामाजिक विकास पर प्रशिक्षण दिया गया एवं मिशन नीव खरगोन तथा डिजिटल साक्षरता के महत्व की भी जानकारी दी जा रही है। शुक्रवार को मिशन नीव (रॉकेट लर्निंग ) संस्था द्वारा भीकनगांव परियोजना के लालखेडा , भातलपुरा सेक्टर में (ECC ) पूर्व प्रारंभिक शिक्षा पर प्रतिक्षण दिया गया जिसमें सेक्टर के समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को गतिविधि के माध्यम से समस्त डोमेन (कौशल विकास) के बारे में बताया गया जैसे,भाषा विकास, सामाजिक विकास,संज्ञानात्मक विकास, भावनात्मक विकास शारीरिक विकास, जिसमे सेक्टर से साधना कानूनगो एवम रॉकेट लर्निंग संस्था (मिशन नींव) से डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर नरेंद्र प्रजापत और सेक्टर की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।