इंदौरधर्म-ज्योतिष

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शीतल पेयजल उपलब्ध करानेहेतु अग्रसेन यूथ क्लब ने बांटे 501 मटके

अग्रवाल समाज ने हमेशा सेवा की परंपरा को कायम रखा है, ऐसे प्रकल्प निरंतर चलाएं….

इंदौर, । अग्रवाल समाज ने हमेशा शहर की मुख्य धारा के साथ चलकर समय की मांग के अनुसार सेवा कार्य करने की परंपरा कायम रखी है। अब ग्रीष्मकाल में जगह-जगह प्याऊ की स्थापना कर इस शहर की पुरानी परंपरा को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से समाज की तरूणाई ने जो बीड़ा उठाया है, वह अन्य समाजों और अन्य संस्थाओं के लिए भी अनुकरणीय है। इस तरह के सेवा प्रकल्प निरंतर चलते रहना चाहिए।
ये विचार हैं क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक गोलू शुक्ला के, जो उन्होंने मंगलवार को अग्रसेन चौराहा पर अग्रसेन यूथ क्लब द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शीतल पेयजल की प्याऊ की स्थापना के लिए 501 मटकों – सुराही (नान) के वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद मृदुल अग्रवाल, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंघल, संजय बांकड़ा, अरविंद बागड़ी, राजीव बांकड़ा, संदीप ऑटो, किशन गुप्ता, दिनेश बंसल एवं राजेश बंसल भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रारंभ में क्लब के अध्यक्ष रजत गर्ग, सचिव प्रतीक गुप्ता, सौरभ बालाजी, अतुल गर्ग, भरत ऐरन एवं अन्य समाजबंधुओं ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में रानू नेत्रम अग्रवाल, नीतेश कालू अग्रवाल, रामदास गर्ग भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि गोलू शुक्ला ने अग्रवाल समाज के विभिन्न संगठनों एवं अग्रसेन यूथ क्लब द्वारा शहर में चलाए जा रहे सेवा प्रकल्पों की खुले मन से प्रशंसा की।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!