धार में इनोवा कार से 57 हजार की अंग्रेजी शराब जब्त, एक साथी भी पकड़ाया
भाजपा पार्षद अवैध शराब के साथ गिरफ्तारः

आशीष यादव धार
धार पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में भाजपा पार्षद और उनके साथी को गिरफ्तार किया है। राजगढ़ नगर परिषद के वार्ड नंबर 7 के पार्षद रमेश राजपूत और उनके साथी नितिन राठौर को इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर इनोवा कार से अवैध अंग्रेजी शराब ले जाते हुए पकड़ा गया।
57 हजार की शराब:
साइबर क्राइम ब्रांच को मिली सूचना के आधार पर नौगांव पुलिस ने शारदा रेस्टोरेंट के पास वाहन क्रमांक एमपी-09 सीई-3625 को रोका। तलाशी में कार से सिग्नेचर, बकार्डी और ब्लेंडर जैसे अंग्रेजी ब्रांड की शराब की पेटियां बरामद हुईं। जब्त की गई शराब की कीमत 57 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने करीब 10 लाख रुपए की इनोवा कार भी जब्त कर ली है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
ये कार्रवाई एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर की गई। उन्होंने हाल ही में मासिक समीक्षा बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने और सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे। थाना प्रभारी सुनील शर्मा के अनुसार, दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। शराब की मात्रा कम होने के कारण दोनों आरोपियों को बाद में रिहा कर दिया गया।
तीन माह पूर्व जब्त शराब मामले आरोपित गिरफ्तारवही एक दिन पहले अवैध शराब परिवहन मामले में आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तिरला चौकी प्रभारी सैय्यद अहमद ने बताया कि तिरला में 10 अक्टूबर 2024 को शराब से भरा चार पहिया वाहन मिला था। इसमें कोई चालक नहीं था। इस मामले में अज्ञात आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज था। फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक धार के निर्देशन एवं एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान एवं उनकी टीम द्वारा जांच की जा रही थी। इसके चलते 18 जनवरी को मनावर थाना के अजंदीमान निवासी 25 वर्षीय राहुल रामसिंह अचाले को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने शराब राजगढ़ निवासी सिद्धार्थ जायसवाल से खरीदी थी।