खरगोन

रूई की गठान लेकर जा रहे ट्रक में अचानक लगी आग, मची अफरातफरी

भीकनगांव, सत्याग्रह लाइव:- नगर से लगभग से 7 किलोमीटर दूर खंडवा – बड़ोदरा राजमार्ग पर साईखेड़ी गांव के पास मंगलवार की शाम करीब 6 बजे खंडवा की ओर से रुई की गठान भर कर जा रहे ट्रक क्रमांक आर जे 09 जीबी 8831 चलती  गाड़ी में अचानक आग लग गई । सड़क किनारे ट्रक में आग लगने से राहगीरों सहित ग्रामीणों में अफरातफरी मच गयी क्योंकि सड़क किनारे के खेतों में गेहूं,चने की फसल पककर तैयार है।  बताया जा रहा है कि ट्रक में करीब 144 रुई की गठान भरी हुई थी। ट्रक ड्राइवर प्रभुलाल पिता मांगू बलेचार निवासी टोंकडा तहसील बड़ोद जिला आगर मालवा ने बताया की ट्रक में रुई की गठान येवतमॉल महाराष्ट्र से भरी थी जो भीलवाड़ा राजस्थान जा रही थी। साईखेडी गांव के पास साथ चल रहे क्लीनर ने चलते ट्रक से धुआं निकलते देखा। ड्राइवर ने सूझबूझ के साथ तत्काल चलते ट्रक पर नियंत्रण करतें हुए ट्रक को सड़क किनारे पलटी खिला दिया ओर स्वयं तथा उसके क्लीनर ने कूदकर अपनी बचाई। देखते देखते आग की लपटे पुरे ट्रक से निकलने लगी। ट्रक में करीब 144 रुई की गठाने भरी थी जिसकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रूपए के आस पास बताई जा रही है ।रास्ते से गुजर रहे राहगीर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाने के लिए भीकनगांव तथा खरगोन से फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के थोड़ी देर बाद ही भीकनगांव एसडीओपी राकेश आर्य मौके पर पहुंचे तथा घटना के कारण का जायजा लिया । इस दौरान राकेश पाटिल ,धर्मेंद्र यादव,आशीष सावले पुलिसकर्मी मौजूद थे।

screenshot 2024 03 12 21 04 03 42 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e74827303780931650652

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button