
- ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर की कार्रवाई की मांग।
सेंधवा। रमन बोरखडे।
अंचल के ग्राम चाचरिया स्थित एक बिल्डिंग मटेरियल दुकान में ब्रांडेड कंपनी की थैलियों में निर्धारित मात्रा से कम सीमेंट मिलने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने संबंधित दुकान का लाइव वीडियो बनाकर वीडियो वायरल करते हुए इस गडबडी की पोल खोल दी। मामले में अब कार्रवाई का इंतजार है। बता दे रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ। इसमे चाचरिया स्थित बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर ग्रामीण सीमेंट की थैलियों में कम सीमेंट होने की षिकायत करते हुए सीमेंट की थैलियां उठा कर व्यापाीरी मुकेश मालवीय की दुकान पर लगे इलेक्ट्रानिक तौल कांटे पर तौलते नजर आ रहे है। जिनमे निर्धारित मात्रा 50 किलो से कम सीमेंट 45 या 46 किलो ही पाई गई। ग्रामीणों के द्वारा व्यापारी की दुकान में रखी अंबुजा सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट की बोरियों को तौला गया। इसमें 50 किलो से कम सीमेंट तौल कांटे पर पाई गई। बिल्डिंग मटेरियल के थोक व्यापारियों ने बताया कि सीमेंट बैग में 50 किलो सीमेंट होना जरूरी है। जब सीमेंट व्यापारी कैलाश मालवीय से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ बैग में सीमेंट कम थी। वहीं उन्होंने बताया कि मैने सेंधवा के पुराना बस स्टैंड स्थित व्यापारी से सीमेंट ली है। वहीं सेंधवा के पुराना बस स्टैंड स्थित बिल्डिंग मटेरियल के थोक व्यापारी अखिलेष गोयल ने बताया कि व्यापारी हमसे एक ट्रक सीमेंट लेते है और दूसरे शहर से भी सीमेंट लेते है।

शिकायत पर करेंगे कार्रवाई-
मामले में चाचरिया चौकी प्रभारी कमल किशोर चौहान ने बताया कि सीमेंट दुकान का वीडियो वायरल हुआ था। लेकिन किसी ने कोई षिकायत नहीं की है। शिकायत की जाएगी तो जांच कर कार्रवाई करेंगे।