
कपिल वर्मा बड़वाह। इंदौर रोड़ स्थित निर्मल विद्यापीठ स्कूल में गरबा उत्सव 2025 का आयोजन अत्यंत भव्य और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। विद्यालय प्रांगण मातृशक्ति की उपस्थिति, बच्चों के जोश और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत मातृशक्ति गरबा से हुई। जिसका संचालन एवं नेतृत्व वैशाली माले, रीना यादव और गुरप्रीत पंड्या द्वारा किया गया। विद्यालय की माताओं ने अपने नृत्य, परिधान और उल्लास से वातावरण को गरिमामय बना दिया।
विशेष आकर्षण के रूप में खंडवा से राष्ट्रीय स्तर की गरबा प्रशिक्षिका उपासना देसाई का आगमन हुआ। जिन्होंने अपनी प्रस्तुतियों और मार्गदर्शन से उत्सव को ओर विशेष बना दिया। इस अवसर पर बेस्ट ड्रेस अप पुरस्कार काटकूट निवासी आरती जाट को और बेस्ट गरबा पुरस्कार सीआईएसएफ बड़वाह निवासी शानू मीना को प्रदान किया गया।
साथ ही बच्चों के लिए भी अनेक सांस्कृतिक और मनोरंजक गतिविधियों का भव्य आयोजन किया गया। बच्चों के गरबा कार्यक्रम का संचालन सिम्मी शेख के नेतृत्व में हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और रचनात्मकता के साथ भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का समापन रावण दहन के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की परंपरा के अनुसार प्रत्येक विद्यार्थी और सदस्य ने अपनी एक-एक कमी को कागज़ पर लिखकर रावण के साथ दहन किया और उन कमजोरियों को त्यागने का संकल्प लिया।
इस प्रेरणादायी आयोजन का नेतृत्व प्रेमेन्द्र सागर ने किया, जिसने विद्यार्थियों और अभिभावकों को आत्ममंथन व आत्मसुधार का गहरा संदेश दिया। गरबा उत्सव 2025 केवल एक सांस्कृतिक संध्या नहीं, बल्कि मातृशक्ति की महिमा, बच्चों की रचनात्मकता और सामाजिक मूल्यों का ऐसा संगम रहा।
जिसने विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया। यह आयोजन विद्यालय और समाज दोनों के लिए प्रेरणादायी और अविस्मरणीय साबित हुआ।