बड़वाह। बड़वाह में नर्मदा जयंती महोत्सव पर यातायात व सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस अधिकारियों ने किया निरीक्षण…सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी निगरानी…

कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह नावघाट खेड़ी व सुंदरघाम आश्रम दो स्थानों पर 19 से 25 जनवरी तक सप्त दिवसीय प्रारंभ हो रहे भव्य मां नर्मदा जयंती महोत्सव के आयोजन की यातायात व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रविवार को खरगोन एसपी शकुंतला रुहल, एसडीओपी अर्चना रावत व थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर सहित पुलिस अधिकारियों ने नावघाट खेड़ी स्थित आयोजन स्थल व नर्मदा तट का निरीक्षण किया। यहा मां मेकल सेवा संस्था द्वारा सात दिवसीय भव्य आयोजन कल सोमवार से प्रारंभ होगे।
वही उसके बाद पुलिस अधिकारीगण सुंदरधाम आश्रम पहुंचे यहां भी उन्होंने सात दिवसीय होने वाले विशाल आयोजन को लेकर आयोजन स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। दोनों जगह पर्व की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी।
एडिशनल एसपी शकुंलता रोहल ने बताया कि नर्मदा जयंती के पर्व पर अधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को दखते हुए निरीक्षण किया गया। इंदौर इच्छापुर हाइवे पर यातायात का दबाव अधिक रहता है। इसी को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी यहां की जाएगी।
घाट पर स्थानीय गोताखोरों के साथ होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया जाएगा। जगह जगह प्वाइंट भी बनाए जाएंगे। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी रखी जाएगी।



