.
मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। शिविर में 27 ने लिया शराब छोड़ने का संकल्प, शिविर में दी निशुल्क दवाईयां

.

-श्री जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप द्वारा शराब के नशे से आमजन को बचाने को लेकर शिविर का आयोजन निशुल्क दवाईयां दी गई।

सेंधवा। शराब के नशे से आमजन को बचाने को लेकर रविवार को श्री जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप सेंधवा द्वारा जैन स्थानक भवन में शराब मुक्ति शिविर का आयोजन किया। शिविर में शराब से होने वाले नुकसान को बताते हुए निशुल्क दवाई वितरण की गई। ग्रुप के अध्यक्ष डॉ एमके जैन ने बताया कि शिविर में कुल 27 व्यक्तियों द्वारा शराब को छोड़ने हेतु दवाइयां ली गई एवं संकल्प लिया कि हम अब शराब नहीं पिएंगे। इस शिविर में सूरत, मनावर, राजपुर, पाटी, नंदुरबार इत्यादि क्षेत्रों के लोग शिविर में आए। षिविर में नशा मुक्ति करने आए लोगों के साथ शहरवासियों ने भी शराब मुक्ति पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी को भी देखा और सराहा। ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. एमके जैन द्वारा बताया कि आगामी नशा मुक्ति शिविर 24 नवंबर एवं 8 दिसंबर को स्थानक भवन सेंधवा में ही होगा। अधिक से अधिक लोग आगामी होने वाले शिविरों में निशुल्क शराब मुक्ति की दवाइयां ले सकते हैं।

9223eda9 cafe 4da8 94cd 6118fb95d533

यह रहे मौजूद-
इस अवसर पर समाज के गणमान्य नागरिक घेवर चंद बुरड़, अशोक जैन, अशोक सकलेचा, पीयूष शाह, पवन शाह, तेजस शाह, महावीर सुराणा, राजेश शाह, छोटे लालजी जोगढ, निलेश जैन, डॉ. यशवर्धन जैन, डॉ. अश्विन जैन, भूषण जैन, किशोर सुराणा, परेश सेठिया, मितेश बोकडिया राजेंद्र काकरिया, प्रकाश सुराणा, नन्दलाल बुरड़, गौरव जैन इत्यादि उपस्थित थे।

64edd600 de0a 4d0f b2ef 52aca93068ac
0b61bca8 0128 464c be55 577a563f1f82
6df96ed4 0f19 481d 8555 83adef0b07b2 1

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!