सेंधवा में अनंत चतुर्दशी पर निकलेगा 24 झांकियों का भव्य चल समारोह, ड्रोन से निगरानी
सेंधवा में अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन और 24 झांकियों का चल समारोह, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।

सेंधवा में दस दिनी गणेश उत्सव के समापन पर शनिवार को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन छोटे घट्या पट्या और गोई नदी पर किया जाएगा। रात में 24 झांकियों का भव्य चल समारोह निकलेगा। मां नर्मदा की विशेष झांकी और अखाड़ा प्रदर्शन मुख्य आकर्षण होंगे। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
सेंधवा में गणेश उत्सव के समापन पर शनिवार को प्रतिमाओं का विसर्जन छोटे घट्या पट्या और गोई नदी पर किया जाएगा। नगर पालिका ने इसके लिए विशेष कुंड का निर्माण किया है। पुलिसकर्मी विसर्जन स्थल पर तैनात रहेंगे ताकि भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रहे।
भव्य चल समारोह और झांकियां
रात में 24 झांकियों का भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। भाजपा नेता प्रखर शर्मा लाला ने बताया कि विकास आर्य मित्र मंडल की ओर से मां नर्मदा की झांकी निकाली जाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष जनसंपर्क कार्यालय से रात 8 बजे आरती के बाद नर्मदा जल वितरण किया जाएगा। यह झांकी विकासखंड में सिंचाई योजना के स्वीकृत होने और जनवरी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भूमिपूजन के उपलक्ष्य में निकाली जा रही है।
अन्य संगठन और झांकियां
जवाहर गंज मित्र मंडल कागासुर की झांकी निकालेगा, जबकि अन्य संगठन भी अपनी झांकियों से उत्सव को भव्यता प्रदान करेंगे। शहर के युवा बरगुंडा एकता संगठन द्वारा अखाड़ा निकाला जाएगा, जिसमें हैरतअंगेज करतब दिखाए जाएंगे। संगठन अध्यक्ष मिस्टर एमपी मोहन जाधव, उपाध्यक्ष दिलीप गायकवाड़ और संयोजक पार्षद कालू सांवले ने बताया कि 15 वर्षों से अखाड़ा परंपरा का हिस्सा रहा है।
पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी
गणेश विसर्जन और चल समारोह को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहेगा और मुख्य मार्गों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी।