सेंधवा; सावन प्रदोष पर मातृशक्ति महिला मंडल ने नदी तट पर किया पार्थिव शिव पूजन

सेंधवा। सावन मास के पवित्र प्रदोष व्रत के अवसर पर मातृशक्ति महिला मंडल ने स्थानीय नदी के पावन तट पर अत्यंत भव्य एवं आध्यात्मिक वातावरण में पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रुद्राभिषेक कार्यक्रम श्रद्धा एवं आस्था के साथ संपन्न किया।
प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण नदी तट पर आयोजित इस आयोजन में मंडल की महिलाओं ने सामूहिक रूप से मिट्टी से पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया। तत्पश्चात वैदिक ब्राह्मण द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ शिवलिंग का दूध, दही ,घी, शहद गंगाजल एवं बिल्वपत्र से अभिषेक किया गया ।
इस अवसर पर संगीतमय शिव भजनो, ओम नमः शिवाय के सामूहिक जप से संपूर्ण वातावरण शिवमय हो गया। सभी सदस्यों ने नदी तट पर ध्यान, पूजा, आराधना के माध्यम से सावन प्रदोष का पूण्य लाभ प्राप्त किया।
मंडल की अंतिम बाला शर्मा ने बताया कि सावन मास के प्रदोष पर नदी तट पर पार्थिव शिवलिंग का पूजन अत्यंत दुर्लभ फलदायक माना गया है। यह न केवल आध्यात्मिक जागरण का प्रतीक है, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा और नारी शक्ति की भूमिका को भी उजागर करता है ।कार्यक्रम के अंत में आरती कर सभी सदस्यों ने प्रसादी ग्रहण की ।उसके पश्चात सदस्यों के द्वारा पार्थिव शिवलिंग का नदी में विसर्जन किया गया। मंडल की वर्षा कानूनगो ,गीता कानूनगो ,कोमल कानूनगो, रेखा राठौड़, कल्पना राठौ,र पूजा ठक्कर, अनीता शर्मा एवं मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे। रुद्राभिषेक पंडित चेतन शर्मा के द्वारा संपन्न कराया गया।