धर्म-ज्योतिषइंदौर

नवलखा कांटाफोड़ शिव मंदिर पर आम भक्तों के लिए पूरे सावन में 100 लीटर दूध एवं पूजन की निःशुल्क सामग्री 

भगवान भोलेनाथ, उनके त्रिशूल, डमरू एवं नागदेवता का भी मनोहारी पुष्प श्रृंगार

इंदौर,  । नवलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर मंदिर की भक्त मंडली के सहयोग से पवित्र श्रावण मास के उपलक्ष्य में सुबह 9 बजे से 100 लीटर दूध के साथ ही भगवान भोलेनाथ के अभिषेक के लिए बिल्व पत्र, हल्दी, चावल, कुमकुम एवं अबीर सहित सभी पूजन सामग्री निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग एवं संयोजक बी.के. गोयल ने बताया कि पूरे सावन माह में आम भक्तों के लिए प्रतिदिन 100 लीटर दूध एवं अन्य सभी पूजन सामग्री की निःशुल्क व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक सोमवार को मंदिर के रजत मंडित गर्भगृह स्थित भगवान भोलेनाथ, उनके त्रिशूल, डमरू एवं नागदेवता का भी मनोहारी पुष्प श्रृंगार किया जाएगा। प्रतिदिन किया जाने वाला पुष्प श्रृंगार भी अनवरत जारी रहेगा। संभवतः पूरे श्रावण मास में इस तरह की निःशुल्क पूजन सामग्री इस वर्ष भी आम भक्तों को उपलब्ध कराने वाला यह पहला मंदिर होगा। यह सुविधा आम भक्तों के लिए की जा रही है,।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button