बड़वाह। निमाड़ क्षेत्र में विधायक सचिन बिरला ने पुनः शिव महापुराण कथा के आयोजन का किया अनुरोध…शनिवार को कथा का हुआ समापन…

कपिल वर्मा बड़वाह। स्त्री को सम्मान देने वाला पुरुष देवता स्वरूप होता है और स्त्री को बराबरी का दर्जा देने वाला पुरुष महादेव होता है। शिव ने नारी को बराबरी पर रखने का संदेश दिया है। उक्त आशय के उद्गार पंडित प्रदीप मिश्रा ने ग्राम थापना में सप्त दिवसीय शिव महापुराण कथा के अंतिम दिवस व्यक्त किए। पंडित जी ने कहा कि हम देखते हैं कैलाश पर्वत पर भगवान शिव ने पार्वती को अपने बाजू में बिठाया है। इसलिए यदि पुरुष अपनी पत्नी को बराबरी का दर्जा देता है तो वह संसार की मुसीबतों से कभी परास्त नहीं हो सकता।भगवान शिव का संदेश है कि नारी माता, बहन, पुत्री अथवा पत्नी किसी भी रूप में हो। नारी प्रत्येक स्वरूप में सम्मान की पात्र है। नारी से कभी भी दुर्व्यवहार मत करो। क्योंकि संकट के समय नारी ही पुरुष को साहस और सहायता प्रदान करती है।

पंडित जी ने जोर देकर कहा कि जीवन में कैसा भी कष्ट आ जाए। महादेव की शरण में जाओ और सच्चे मन से प्रार्थना करो। करुणामय भगवान महादेव अपने शरणागत की सहायता और रक्षा अवश्य करते हैं। क्योंकि महादेव सदैव अपने भक्त का हाथ पकड़ कर चलते हैं और महादेव जिसका हाथ पकड़ ले वह कभी दुःखी नहीं हो सकता। पंडित जी ने जीवन को आनंद से बिताने का संदेश दिया और कहा कि चाहे जैसी भी परिस्थिति हो,चाहे जैसा भी कष्ट हो,अपने जीवन को प्रसन्नता और आनंद के साथ व्यतीत करो। जीवन की छोटी छोटी बातों का रोना छोड़ो और प्रत्येक परिस्थिति में हंसना सीखो। पंडित जी ने कहा कि कभी भी अपने पुण्य कार्यों और दूसरे के पाप कर्मों का बखान मत करो। केवल अपना श्रेष्ठ कर्म करते चले जाओ। शिव की अराधना में किसी भी प्रकार की बाधा को आड़े मत आने दो। भगवान शिव की भक्ति में किसी की आलोचना या निंदा पर ध्यान मत दो।कोई आपको अपशब्द भी कहे तो उस पर ध्यान मत दो और प्रतिदिन प्रसन्नतापूर्वक तथा नियमपूर्वक शिवालय जाकर भगवान शिव को श्रद्धापूर्वक एक लोटा जल चढ़ाओ। दयामय महादेव भक्त के सब दुःख दूर करेंगे और मनोकामना को अवश्य पूर्ण करेंगे। देवताओं ने भी भगवान शिवजी की अराधना की हैं। पंडित जी ने कहा कि इस धरा पर जिसने भी शरीर धारण किया है,उसे एक ना एक दिन यह जगत छोड़ कर जाना ही पड़ेगा।

इसलिए मानव शरीर में रहते हुए सत्संग करो, शिव नाम का जाप करो और सत्कर्मों की ओर प्रवृत्त रहो। अंत में पंडित जी ने शिव महापुराण कथा के सफल आयोजन के लिए मांधाता विधायक नारायण पटेल, बड़वाह विधायक सचिन बिरला, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, आसपास के ग्रामों के सरपंच एवं समीपवर्ती ग्रामवासियों के सहयोग की भूरी भूरी प्रशंसा की और सभी के प्रति आशीर्वचन कहते हुए आभार व्यक्त किया। विधायक बिरला ने शिव महापुराण कथा के आयोजन के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा जी सुदूरवर्ती क्षेत्रों से कथा श्रवण हेतु पधारे लाखों शिवभक्तों एवं कथा को सफल बनाने में जुटे अधिकारियों, समाजसेवियों और ग्रामवासियों के प्रति विनम्रतापूर्वक आभार व्यक्त किया। बिरला ने कथा के दौरान हुई असुविधाओं के लिए क्षमायाचना की। बिरला ने पंडित जी से निमाड़ क्षेत्र में पुनः शिव महापुराण कथा के आयोजन का अनुरोध किया।