मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; विद्यार्थियों ने टेक्सटाइल मिल जाकर कपड़ा बनने की प्रक्रिया और कपड़े को बाजार तक पहुंचाने की प्रक्रिया को समझा

लायंस कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

सेंधवा। लायंस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सेंधवा की कक्षा 12 वीं कॉमर्स संकाय के 35 विद्यार्थी बुधवार को शैक्षणिक भ्रमण पर मराल टेक्सटाइल खलघाट पहुंचे। विद्यार्थियों को व्यवसाय प्रबंधन, देश की अर्थव्यवस्था में वस्त्र उद्योग की भूमिका को समझाने के उद्देश्य से शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
विद्यार्थियों ने टेक्सटाइल मिल में जाकर वहां रेशे से कपड़ा बनने की प्रक्रिया के विभिन्न चरणों से लेकर कपड़े को बाजार तक पहुंचाने की प्रक्रिया को ध्यान से सुना और समझा। यह भी जाना कि देश की अर्थव्यवस्था में वस्त्र उद्योग की क्या भूमिक है। इस दौरान कार्यालय प्रबंधन, कंपनी एक्ट तथा वहां काम कर रहे कामगारों से भी बातचीत कर उनके काम को जाना।

विद्यार्थियों ने ली जानकारी- इस दौरान विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान करने के लिए वहां कार्यरत कर्मचारियों से प्रश्न भी पूछे तथा आधुनिक मशीनों के संचालन और आवश्यक सावधानी की जानकारी भी ली। छात्र राज वर्मा, अनमोल अग्रवाल, परिधि शर्मा, माही शर्मा ममता राठौड़, प्रियांशी यादव ने बताया की यह भ्रमण हमारे बहुत ही लाभदायक रहा। हमें इससे कंपनियों की कार्य प्रणाली को प्रत्यक्ष जानने समझने का अवसर मिला। विद्यार्थियों के भ्रमण पर लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. अतुल पटेल, सचिव निलेश मंगल स्कूल के प्राचार्य प्रशांत नायर सहित स्कूल स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया।

308e0a20 024b 4317 bf80 327065ea35b0

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button