
सेंधवा। शहर पुलिस ने 6 माह से अपह्रत बालिका को आरोपी के कब्जे से बरामद कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया।
न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 26.04.2024 को फरियादिया ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि मेरी 15 वर्षीय बालिका को कोई अज्ञात बदमाश सेंधवा से अपहरण कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर सेंधवा शहर पुलिस ने धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार एवं एसडीओपी श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित कर अपहर्ता तथा अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु महिला उपनिरीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन की टीम द्वारा घटना दिनांक को घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक कर तकनीकी साक्ष्य संकलित किये गए। टीम को संकलित साक्ष्य में बालिका का ग्राम दाबली थाना वडनेर जिला नाशिक महाराष्ट्र में होने की जानकारी मिलने पर टीम द्वारा जानकारी के अनुसार ग्राम दाबली थाना वडनेर में दबिश दी गई। जहां बालिका के संबंध में पुछताछ करने पर गांव के गौतम पिता भीमराव आहिरे द्वारा अपहरण करने की जानकारी टीम को मिली।
टीम द्वारा संदेही गौतम और बालिका की तलाश हेतु लगातार सूचना पर ग्राम दाबली थाना वडनेर में दबिश दी गई परंतु संदेही चुस्त एवम चालाक होकर लगातार बालिका को लेकर फरार था।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह चौहान एवम थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन के नेतृत्व मे एक तकनीकी टीम गठित कर अपहर्ता एवम संदेही की लगातार तलाश करते टीम द्वारा ग्राम दाबली थाना वडनेर तालुका मालेगांव जिला नाशिक महाराष्ट्र से बालिका को संदेही गौतम पिता भीमराव आहिरे के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी द्वारा बालिका का अपहरण कर गलत काम करने पर आरोपी गौतम आहिरे को न्यायालय पेश कर उपजैल सेंधवा दाखिल किया गया। बालिका की परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है।



