सेंधवा में सीवरेज परियोजना का कार्य लगभग पूर्ण, 60 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा लाभ

सेंधवा। जिले के सेंधवा नगर में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी की खरगोन इकाई द्वारा जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू के सहयोग से सीवरेज परियोजना का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है।
यह परियोजना न केवल नगरीय स्वच्छता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, बल्कि स्थानीय नागरिकों के जीवन स्तर में भी सकारात्मक बदलाव लाने वाली पहल है। करीब 75 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई इस परियोजना में आगामी दस वर्षों तक संचालन एवं संधारण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। योजना के अंतर्गत अब तक 12 हजार घरों को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा जा चुका है, जिससे लगभग 60 हजार से अधिक की आबादी को सीधे लाभ मिल रहा है।
मलजल के समुचित शोधन के लिए 8.5 एमएलडी क्षमता का एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) तैयार किया गया है। इसके साथ ही, पंपिंग स्टेशन का निर्माण भी किया गया है, तथा पूरे शहर में 91.25 किलोमीटर लंबा सीवरेज नेटवर्क बिछाया गया है, जो हर घर को इस सुविधा से जोड़ता है।इस परियोजना से न केवल गंदगी जनित बीमारियों में कमी आने की उम्मीद है, बल्कि यह मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी मॉं नर्मदा नदी की पवित्रता को बनाए रखने में भी सहायक सिद्ध होगी।