विविध

वॉल्वो ईएक्स30 ने स्टाइल के साथ रखा कदम: 39,99,000 रुपये में प्री-रिजर्व का मौका

प्रोडक्ट डिजाइन के लिए रेड डॉट अवार्ड और वर्ल्ड अर्बन कार ऑफ द ईयर 2024 की विजेता

वॉल्वो ईएक्स30 ने स्टाइल के साथ रखा कदम: 39,99,000 रुपये में प्री-रिजर्व का मौका

– 39,99,000 रुपये की विशेष कीमत पर अपनी ईएक्स30 को कीजिए प्री-रिजर्व, कीमत 19 अक्टूबर 2025 तक के लिए मान्य

– प्रोडक्ट डिजाइन के लिए रेड डॉट अवार्ड और वर्ल्ड अर्बन कार ऑफ द ईयर 2024 की विजेता

गुरुग्राम।: इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। वॉल्वो कार इंडिया ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित वॉल्वो ईएक्स30 की कीमतों का एलान कर दिया। यह ब्रांड की सबसे ज्यादा सस्टेनेबल एवं स्टाइलिश इलेक्ट्रिक कार है। 41,00,000 रुपये की इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत के साथ ईएक्स30 लक्जरी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी तक पहुंच को आसान बनाने के लिए तैयार है।

इस त्योहारी सीजन में वॉल्वो कार इंडिया अपने डीलर्स के साथ मिलकर 19 अक्टूबर, 2025 से पहले प्री-रिजर्व करने वाले ग्राहकों को 39,99,000 रुपये की विशेष कीमत में ईएक्स30 की बुकिंग का मौका देते हुए खुशियां बांट रही है। यह स्पेशल प्री-रिजर्स कीमत सीमित समय के लिए है। ज्यादा जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं। यह कार पांच रंगों में उपलब्ध होगी और इसकी डिलीवरी नवंबर, 2025 के पहले हफ्ते से शुरू की जाएगी।

यह वॉल्वो का तीसरा ईवी मॉडल है, जिसे बेंगलुरु के होसकोटे स्थित कंपनी के संयत्र में असेंबल किया गया है। प्रत्येक ईएक्स30 के साथ स्टैंडर्ड ऑफर के रूप में 11 किलोवाट का एक चार्जर मिलेगा। ईएक्स30 से सस्टेनेबल मोबिलिटी, इनोवेटिव टेक्नोलॉजी, फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और संपूर्ण सुरक्षा को लेकर वॉल्वो की प्रतिबद्धता की झलक दिखती है।

वॉल्वो कार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर  ज्योति मल्होत्रा ने कहा, ‘प्री-रिजर्व करने वालों के लिए स्पेशल बेनिफिट के साथ इस शानदार कीमत पर भारतीय बाजार में वॉल्वो ईएक्स30 को पेश करते हुए हम रोमांचित हैं। हमें भरोसा है कि यह मॉडल ऐसे इनोवेटर्स एवं अचीवर्स के नए सेगमेंट के बीच लक्जरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की अपील को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा, जो पावर, डिजाइन और सस्टेनेबल लक्जरी के प्रशंसक हैं। अपनी आकर्षक परफॉर्मेंस, एक्सटेंडेड रेंज, सॉफिस्टिकेटेड लुक और आसान ऑनरशिप पैकेज* की सहूलियत के साथ ईएक्स30 हमारे ग्राहकों को ईवी का एक नया अनुभव देने के लिए तैयार है।’

वॉल्वो की लाइनअप में सबसे ज्यादा सस्टेनेबल (पर्यावरण के अनुकूल) कार के रूप में ईएक्स30 का कार्बन फुटप्रिंट अब तक की वॉल्वो की सभी फुल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तुलना में सबसे कम है। इसका आकर्षक इंटीरियर डेनिम, पीईटी बोतलों, एल्यूमीनियम और पीवीसी पाइप समेत विभिन्न रीसाइकिल किए गए मैटेरियल से तैयार किया गया है। स्कैंडिनेवियन डिजाइन और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी को साथ रखते हुए ईएक्स30 ने यूरो एनसीएपी सेफ्टी टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग पाई है। ईएक्स30 में टक्कर से बचाव के लिए इंटरसेक्शन ऑटो ब्रेक, डोरिंग एक्सीडेंट से बचाने के लिए डोर ओपनिंग अलर्ट और एडवांस्ड सेफ स्पेस टेक्नोलॉजी है, जिसमें 5 कैमरा, 5 रडार और 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर्स का प्रयोग किया गया है।

इसके केबिन में पांच एंबिएंट लाइटिंग थीम एवं स्कैंडिनेवियन मौसम से प्रेरित साउंड्स के साथ इमर्सिव एक्सपीरियंस मिलता है। 1040 वाट एम्प्लिफायर और नौ हाई-परफॉर्मेंस स्पीकर वाले नए हारमन कार्डन साउंडबार कॉन्सेप्ट से बेहतरीन सराउंड साउंड का अनुभव मिलता है। 12.3 इंच हाई-रिजॉल्यूशन सेंटर डिस्प्ले में गूगल बिल्ट-इन, 5जी कनेक्टिविटी और ओवर द एयर (ओटीए) अपडेट्स की सुविधा है। इसके बेहतरीन डिजाइन को वैश्विक स्तर पर भी सराहना मिली है। इसमें रेड डॉट अवार्ड : बेस्ट ऑफ द बेस्ट प्रोडक्ट डिजाइन 2024 और द वर्ल्ड अर्बन कार ऑफ द ईयर 2024 जैसे सम्मान शामिल हैं।

ईएक्स30 में 8 साल की बैटरी वारंटी और एक वॉल बॉक्स चार्जर मिलता है। अपनी डिजिटल ‘की’ फंक्शनैलिटी के साथ इस कार ने सहूलियत को नई परिभाषा दी है। एनएफसी का प्रयोग करते हुए सिर्फ एक कार्ड को टैप करके कार को अनलॉक किया जा सकता है। वॉल्वो कार एप पर डिजिटल ‘की’ प्लस की मदद से आपका फोन भी एक चाबी की तरह काम करता है, जिससे आसान और स्मार्ट एक्सपीरियंस मिलता है।

*इसके आसान ऑनरशिप पैकेज में शामिल हैं:

• 3 साल की व्यापक कार वारंटी

• 3 साल का वॉल्वो सर्विस पैकेज

• 3 साल का रोडसाइड असिस्टेंस

• 8 साल की बैटरी वारंटी

• डिजिटल सर्विसेज के लिए 5 साल का सब्सक्रिप्शन (जिसे अब ‘कनेक्ट प्लस’ कहा गया है)

• 1 वॉल बॉक्स चार्जर (11 वाट), थर्ड पार्टी के माध्यम से ईएक्स30 सिंगल मोटर – एक्सटेंडेड रेंज के बारे में

परफॉर्मेंस एवं खूबियां

• पावर: 272 एचपी

• टॉर्क: 343 एनएम

• बैटरी साइज: 69 किलोवाट ऑवर

• बैटरी टाइप: लिथियम-आयन

• रेंज (डब्ल्यूएलटीपी): 480 किलोमीटर

• एक्सलरेशन (0-100 किमी/घंटा): 5.3 सेकेंड

• टॉप स्पीड: 180 किमी/घंटा

• ट्रांसमिशन: रियर व्हील ड्राइव के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

• बैटरी वारंटी: 8 साल/160,000 किलोमीटर

सेफ्टी एवं सपोर्ट सिस्टम

• सेफ स्पेस टेक्नोलॉजी और पोस्ट इम्पैक्ट ब्रेकिंग

• पैदल यात्री एवं साइकिल चालक को पहचानकर ऑटो इमरजेंसी ब्रेक

• ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, जिसमें एसआईपीएस (साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन सिस्टम) और इनर-साइड ड्राइवर सीट एयरबैग शामिल हैं

• लेन कीपिंग एड और ब्लिस (ब्लाइंड स्पॉट इन्फॉर्मेशन सिस्टम)

• एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल

• पार्किंग पायलट असिस्टेंस और 360° कैमरा

• ऑटोब्रेक के साथ रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट

• ऑनकमिंग लेन मिटिगेशन और ब्रेकिंग के जरिये ऑनकमिंग मिटिगेशन

• इंटरसेक्शन ऑटोब्रेक

इंटीरियर एवं कम्फर्ट

 

• फिक्स्ड पैनारोमिक सनरूफ

• इलेक्ट्रॉनिक 2-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालिटी सिस्टम और एयरबोर्न पार्टिकल मैटर सेंसर के साथ

• पावर एडजस्टेबल लुंबार सपोर्ट के साथ पावर एडजस्टेबल ड्राइवर एवं पैसेंजर सीट

• 40/60 स्प्लिट के साथ फोल्डिंग बैकसीट

• फ्रंट स्टोरेज (फ्रंक): 7 लीटर

• रियर स्टोरेज (बूट स्पेस): 318 लीटर

• वन पेडल ड्राइव ऑप्शन

• 5 एंबिएंट लाइटिंग थीम एवं साउंड

• नॉर्डिको अपहोल्स्टरी

• टेलर्ड स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील (चारकोल)

• हारमन कार्डन प्रीमियम साउंड सिस्टम (9 स्पीकर के साथ 1040 वाट)

• 12.3-इंच सेंटर कंसोल टच स्क्रीन डिस्प्ले

• गूगल बिल्ट-इन (गूगल असिस्टेंट, गूगल प्ले, गूगल मैप्स) और एप्पल कारप्ले

• स्मार्टफोन के लिए इंडक्टिव चार्जिंग

• डिजिटल की प्लस और एनएफसी स्मार्ट कार्ड की

• लार्ज डोर पॉकेट और रियर फोन स्टोरेज

• स्मार्टफोन के लिए वायरलेस चार्जिंग

एक्सटीरियर एवं अन्य फीचर

 

• एक्टिव हाई बीम एवं डे-रनिंग लाइट्स के साथ एलईडी हेडलाइट

• पावर ऑपरेटेड टेलगेट

• समर टायर्स के साथ 19-इंच 5-स्पोक एयरो व्हील

• वॉल्वो कार एप

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!