सेंधवा। नशा मुक्ति शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर 29 लोगों को शराब मुक्ति हेतु दवाइयां दी गई

सेंधवा। नशा एक अभिशाप है नशे को दूर भगाओ सुखी परिवार एवं खुशियों पाओ जैसे नारों को सार्थक करने के लिए श्री जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप सेंधवा द्वारा पिछले कई महीनो से नशा मुक्ति अभियान के तहत निशुल्क नशा मुक्ति दवाई वितरण शिविर आयोजित किया जा रहे हैं। दिनांक 26 मई सोमवार को प्रेमसुख हॉस्पिटल एवं नशा मुक्ति केंद्र सेंधवा पर शराब मुक्ति शिविर आयोजित किया गया। जिसमें कुल 29 लोगों द्वारा शराब मुक्ति हेतु दवाइयां ली गई। इस शिविर में सेंधवा के अलावा बाहर के कई क्षेत्रों से लोग नशा मुक्ति हेतु दवाइयां लेने के लिए आए थे। शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं ब्लड इन्वेस्टिगेशन की सुविधा उपलब्ध थी।
विदित हो की पिछले शिविरों में जिन लोगों द्वारा नशा मुक्ति हेतु दवाइयां ली गई थी, उनमें से बहुत से लोगों की शराब पीने की लत छूट गई है। ग्रुप के अध्यक्ष डॉक्टर एम.के. जैन ने बताया कि आगामी शिविर 26 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर भी निशुल्क शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी ग्रुप के अध्यक्ष डॉक्टर एम.के. जैन, परेश सेठिया एवं मितेश बोकडिया द्वारा दी गई।