इंदौर
वैज्ञानिक स्वरूप के जनक श्री एस. आर. रंगनाथन की 133वीं जयंती पूर्ण श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई
श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स

वैज्ञानिक स्वरूप के जनक श्री एस. आर. रंगनाथन की 133वीं जयंती पूर्ण श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई
इंदौर । गुमाश्ता नगर स्थित श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में पुस्तकालय के
वैज्ञानिक *स्वरूप के जनक एस. आर. रंगनाथन की 133वीं जयंती पूर्ण श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई* गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. *परितोष अवस्थी ने* विद्यार्थियों को रंगनाथन के जीवन, कार्य एवं योगदान की विस्तृत जानकारी दी तथा वर्तमान समय में इंटरनेट से जुड़े पुस्तकालयों के लाभों पर प्रकाश डाला।
*प्रो. विभोर एरन ने* अपने संबोधन में बताया कि यह गौरव की बात है कि महाविद्यालय *नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया क्लब (IIT खड़गपुर द्वारा* पोषित इकाई) का सक्रिय सदस्य है। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को डिजिटल संसाधनों से जुड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
डॉ. साक्षी मोटवानी ने इस क्लब में पंजीयन की प्रक्रिया की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा *कशिश उपाध्याय ने* किया तथा *आभार डॉ. प्रणव श्रोत्रिय ने व्यक्त किया।*
प्रबंधन वर्ग ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम का समन्वय ग्रंथपाल *डॉ. संध्या पुरोहित और संयोजन डॉ. योग्यता मिश्रा ने किया।* कार्यक्रम 250 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।