सेंधवा। अग्रवाल कॉलोनी गणेश मंडल द्वारा पाव भाजी, बाजरा, मक्का की रोटी के साथ बेसन, भुट्टे व पकवान बनाकर श्री गणेश को लगा रहे भोग

सेंधवा। नगर में गणेश उत्सव की धूम है । गली, मोहल्ले, चौराहे व कालोनियों में गणेश जी के पंडाल सजे हुए हैं । जिसमें कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । निवाली रोड स्थिति अग्रवाल कालोनी में चैतन्य महादेव मंदिर पर गणेशजी की स्थापना कर इस बार कालोनी की महिलाओं ने गणेशजी की स्थापना की है।
जिसमें महिलाएं रात्रि 8 बजे गणेश आरती के बाद प्रतिदिन विभिन्न तरह के पकवान जिसमें पाव भाजी, बाजरा, मक्का की रोटी के साथ बेसन, भुट्टे व पकवान बनाकर भगवान गणेश को भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण करती है । साथ बच्चों व महिलाओं के लिए कई तरह के खेलो का आयोजित कर गणेश उत्सव का आनंद ले रही है । जिसमें तंबोला, चेयर रेस, माला डालो सहित कई ज्ञान वरदक खेल खेले जा रहे हैं । कालोनी की महिलाओं व बच्चों को भगवान गणेश की स्थापना व विसर्जन की कहानी भी बच्चों को बताई गई । पंडित जनार्दन शर्मा ने गणेश स्थापना व विसर्जन पर बताया कि एक कथा के अनुसार, महर्षि वेदव्यास ने महाभारत लिखने के लिए भगवान गणेश से प्रार्थना की थी। गणेश जी ने लगातार 10 दिनों तक महाभारत लिखी, जिसके बाद उनका शरीर गर्म हो गया था। 10वें दिन, उन्हें नदी में स्नान कराया गया, जिससे उनका ताप शांत हुआ। उस दिन भगवान गणेश का विसर्जन किया जाता है । यह त्यौहार लोगों को एक साथ लाता है, एकता और भक्ति की भावना को बढ़ावा देता है। गणेश जी का पृथ्वी पर आगमन यह माना जाता है कि गणेश जी इन 10 दिनों के दौरान पृथ्वी पर आते हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं। गणेश जी को विघ्नहर्ता (बाधाओं को दूर करने वाले), बुद्धि और ज्ञान का देवता माना जाता है. किसी भी शुभ कार्य या उत्सव की शुरुआत में उनकी पूजा पहले की जाती है. इस लिए हर शुभ मंगल कार्य में सबसे पहले गणेशजी की पूजा की जाती है । इस दौरान अग्रवाल कालोनी की बड़ी संख्या ने महिलाएं एकत्रित होकर प्रतिदिन नए कार्यक्रम आयोजित कर गणेश उत्सव बड़ी धूमधाम से बनाया जा रहा है ।



