डाक विभाग द्वारा शीघ्र राखी प्रेषण हेतु विशेष लेटर बॉक्स
आज भी रक्षाबंधन पर्व पर बहनों का डाक विभाग पर अटूट विश्वास

डाक विभाग द्वारा शीघ्र राखी प्रेषण हेतु विशेष लेटर बॉक्स
इंदौर । डाक विभाग द्वारा रक्षा-बंधन के पवित्र त्यौहार के उपलक्ष्य में इंदौर जी.पी.ओ. परिसर में भाईयों को उनकी बहनों द्वारा प्रेषित राखियों के शीघ्र प्रेषण हेतु विभिन्न शहरो हेतु पृथक-पृथक लैटर बॉक्स का शुभारम्भ सुश्री प्रीती अग्रवाल, पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र के कर कमलो द्वारा किया गया |
सुश्री प्रीती अग्रवाल द्वारा इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा गया कि सोशल मीडिया के ज़माने में डाक विभाग की महत्ता इस बात का प्रमाण है कि आज भी रक्षाबंधन पर्व पर बहनों का डाक विभाग पर अटूट विश्वास है | डाक विभाग द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक राखी को शीघ्र एवं सुरक्षित पहुंचाने हेतु दिन रात मेहनत की जाती है| साधारण डाक के द्वारा राखी को जल्द से जल्द पहुँचाने एवं वितरित करवाने हेतु भोपाल, जबलपुर, रतलाम, नीमच, मंदसौर, खंडवा, खरगोन एवं भारतीय सेना के बहादुर जवानों के लिए 56 APO एवं 99 APO के लिए भी लैटर बॉक्स लगवाए गए है | रक्षा-बंधन के उपलक्ष्य में इस वर्ष डाकघर द्वारा नवाचार करते हुए हुए राखी काउंटर पर बहनों के लिए मात्र 111/- रु में विशेष गिफ्ट बॉक्स उपलब्ध कराया जा रहा है इसमें देश के किसी भी कोने में स्पीड पोस्ट करने के चार्जेस भी शामिल है | इस बॉक्स में कुकीस, पारंपरिक राखी, कुमकुम एवं अक्षत रहेगा | इस विशेष गिफ्ट बॉक्स एवं डाक विभाग के विस्तृत नेटवर्क के जरिये बहनों को अपनी भावनाएं भाइयों तक प्रेषित करने का एक माध्यम मिलेगा | बहनों एवं आगंतुको की सुविधा के लिये इंदौर जी पी ओ में काउंटर नम्बर 8 को विशेष राखी बुकिंग काउंटर के रूप में भी तैयार किया गया है | इस सुविधा के अंतर्गत एक ही स्थान पर राखी पैकिंग एवं डिस्पैच की सुविधा उपलब्ध है | इस अवसर पर सुश्री प्रीती अग्रवाल द्वारा एक क्यूआर कोड भी जारी किया गया जिसके तहत राखियों के पिक-अप की सुविधा प्रदाय की जा रही है | इस क्यु आर कोड को स्केन करके कोई भी प्रेषक घर बैठे अपनी राखियों को प्रेषित कर सकते है |
सुश्री प्रीती अग्रवाल द्वारा इस अवसर पर अपने संबोधन में एक विशेष जानकारी देते हुए बताया गया कि डाक विभाग द्वारा कन्याओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए 25 जुलाई से 30 सितम्बर तक सुकन्या रक्षा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 10 वर्ष तक कि कन्या का डाकघर में सुकन्या समृद्धी खाता खोला जाएगा | इसी कड़ी में आज 5 बालिकाओ को सम्मानित करते हुए उन्हें सुकन्या समृद्धी खाता की पासबुक का वितरण भी किया गया |
इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय, इंदौर के वरिष्ठ अधिकारीगण, प्रवर अधीक्षक डाकघर, इंदौर नगर संभाग, अधीक्षक मोफ्सिल संभाग, वरिष्ठ पोस्टमास्टर इंदौर जी.पी.ओ. डाकघर के समस्त कर्मचारीगण समस्त, पोस्टमेन एवं आमजन उपस्थित रहे|