देश-विदेशमनोरंजनमुख्य खबरे

मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ी ‘सैयारा’ की रफ्तार, 11वें दिन की सबसे कम कमाई

11 दिन में 250 करोड़ पार करने वाली मोहित सूरी की ‘सैयारा’ ने दूसरे सोमवार को कमाई में बड़ी गिरावट दर्ज की

मुंबई। सत्याग्रह लाइव।

बॉलीवुड की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ ने शुरुआती 10 दिनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। मगर 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को पहली बार फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ी और कमाई में बड़ा झटका दिखा। वहीं वर्ल्डवाइड कमाई अब 373 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है।

डेब्यू कलाकारों का बड़ा धमाका

नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ने शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बनाई थी। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी और मोहित सूरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है। अक्षय विधानी द्वारा निर्मित यह फिल्म 11 दिनों में देशभर में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।

11वें दिन पहली बार कमजोर प्रदर्शन

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सैयारा’ ने अपने दूसरे रविवार को 30 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिससे 10 दिनों का कुल कलेक्शन 247.25 करोड़ तक पहुंच गया था। लेकिन 11वें दिन, सोमवार को इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। यह साल 2025 का दूसरा सबसे बड़ा रविवार कलेक्शन है, जो केवल मराठी फिल्म ‘छावा’ से पीछे है।

वर्ल्डवाइड कमाई में जारी है तेजी

विदेशों में भी ‘सैयारा’ को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, 10वें दिन फिल्म ने ओवरसीज में 9 करोड़ रुपये की कमाई की। अब तक इसका कुल विदेशी कलेक्शन 75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।

लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़े

‘सैयारा’ अब अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के ओवरसीज लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर गई है। साथ ही यह ‘छावा’ और ‘हाउसफुल 5’ के बाद 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

नई रिलीज का असर

फिल्म विश्लेषकों का मानना है कि सोमवार को रिलीज हुई नई फिल्मों के चलते ‘सैयारा’ की कमाई पर असर पड़ा है। हालांकि फिल्म अब भी बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित कर रही है, लेकिन इसकी रफ्तार धीमी होती जा रही है।


एक नजर:

  1. ‘सैयारा’ ने 11 दिनों में भारत में 250 करोड़ का कलेक्शन पार किया।

  2. वर्ल्डवाइड कलेक्शन 373.7 करोड़ रुपये तक पहुंचा।

  3. 11वें दिन फिल्म की सबसे कम कमाई दर्ज की गई।

  4. ओवरसीज में अब तक 75 करोड़ की कमाई के साथ तीसरी टॉप फिल्म बनी।

  5. दूसरी बड़ी फिल्म ‘छावा’ के बाद सबसे बड़ा रविवार कलेक्शन हासिल किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button