इंदौर

इस्कॉन मंदिर पर मची रही नंदोत्सव की धूम

इस्कॉन के संस्थापक श्रील प्रभुपाद ने हिप्पी को हैप्पी संस्कृति में बदल दिया- स्वामी महामनदास प्रभु

इस्कॉन मंदिर पर मची रही नंदोत्सव की धूम

इस्कॉन के संस्थापक श्रील प्रभुपाद ने हिप्पी को हैप्पी संस्कृति में बदल दिया- स्वामी महामनदास प्रभु

इंदौर । निपानिया स्थित इस्कॉन मंदिर पर रविवार को नंदोत्सव की धूम रही। इस्कॉन के संस्थापक श्रील प्रभुपाद का जन्मोत्सव भी इस अवसर पर उनके पाद पूजन, अभिषेक एवं आरती के साथ मनाया गया। इस्कॉन इंदौर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास प्रभु ने 56 भोग समर्पित करते हुए प्रभुपाद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। इस अवसर देश-विदेश एवं विभिन्न शहरों से आए संत एवं श्रद्धालुओं ने भी प्रभुपाद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्रील प्रभुपाद ने हिप्पी विकृति को हैप्पी संस्कृति में बदला और युवाओं को नशे से छुटकारा दिलाकर हरे रामा हरे कृष्णा संकीर्तन से जोड़ा।

स्वामी महामनदास ने कहा कि विश्व के करीब 200 देशों में इस्कॉन के एक हजार से अधिक मंदिर बने हुए हैं। इनमें से अनेक मुस्लिम देश भी हैं, जहां लाखों विदेशी भक्त सनातन धर्म से जुड़कर कृष्ण भक्ति में रम चुके हैं। श्रील प्रभुपाद ने तत्कालीन समाज में व्याप्त हिप्पी विकृति को हैप्पी संस्कृति में बदलने का क्रांतिकारी काम किया है। 13 अगस्त 1965 को वे अपने गुरू भक्ति वेदांत सरस्वती के आदेश पर एक मालवाहक जहाज में सवार होकर यात्रा पर निकले और तब उनकी जेब में केवल 50 रुपए तथा दो संदूकें एवं कुछ पुस्तकें थी। एक सप्ताह बाद 20 अगस्त को उन्होंने अरब सागर में पहली बार माल वाहक जहाज पर ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। उसके बाद तो सारी दुनिया मे इस्कॉन का जादू चल निकला। हर तरफ इस्कॉन का डंका बजने लगा। स्वामी महामनदास ने श्रील प्रभुपाद की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक भी किया । सुबह से मंदिर पर नंदोत्सव की धूम रही। बड़ी संख्या में भक्तों ने आकर प्रसाद का पुण्य लाभ प्राप्त किया। समाजसेवी पी.डी. अग्रवाल, राजेश कस्तूरी, सिद्धार्थ अग्रवाल, जय काकवानी, विनोद सिंघानिया, ने सभी व्यवस्थाएं संभाली।

IMG 20250817 WA0069

प्रारंभ में भक्त मंडल की ओर से हरि अग्रवाल, शैलेन्द्र मित्तल, अशोक गोयल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में इस्कॉन इंदौर के विशाल प्रभु, श्रीनिकेतन प्रभु, अच्युत गोपाल प्रभु, मृदुलकृष्ण प्रभु, अद्विधरण प्रभु, लक्ष्मण प्रभु एवं गिरधर गोपाल प्रभु ने भी अपने विचार रखे और भगवान राधा गोविंद को समर्पित संकीर्तन की मनोहारी प्रस्तुतियां दी। कल रात राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, विष्णु बिंदल, विजय गोयल, अनिल भंडारी सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने मंदिर पहुंचकर जन्मोत्सव आरती एवं पूजा-अर्चना में भाग लिया। करीब 2 लाख श्रद्धालु इस जन्माष्टमी महोत्सव के साक्षी बने।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button