इंदौर

अखंड भारत की ज्योति से जगमगाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस*

भारतीय सिन्धू सभा

*अखंड भारत की ज्योति से जगमगाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस*

इंदौर। भारतीय सिन्धू सभा द्वारा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें अखंड भारत के संकल्प के साथ भारत माता की भव्य आरती की गई।

यह कार्यक्रम 1947 के विभाजन में अपने घर, परिवार और जीवन गंवाने वाले लाखों शहीदों और विस्थापितों की पावन स्मृति को समर्पित था।

इस अवसर पर उन सभी भारतीयों को श्रद्धापूर्वक नमन किया गया जिन्होंने भारत और पाकिस्तान के बंटवारे में अपनी जमीन-जायदाद ही नहीं, बल्कि प्राण तक गंवा दिए। उनकी पीड़ा की कल्पना तक नहीं की जा सकती। उन असंख्य अनाम लोगों को कृतज्ञतापूर्वक भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंकज फतेहचंदानी, अजय शिवानी, हरीश डावानी, गोपाल कोडवानी, मनीष देवनानी, सुरेंद्र लछवानी, नमोश तलरेजा, हीरा आहूजा, नरेश फुंदवानी, जया बालचंदानी, वर्षा मूलचंदानी, प्रीति फतेहचंदानी, जया सावलानी ,मधु बम्बानी,रिया मोटवानी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button