खरगोन

बड़वाह; एक शाम राष्ट्र के नाम, बच्चों ने दी शानदार देशभक्ति की प्रस्तुतियां…

कपिल वर्मा बड़वाह। राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत और बच्चों के हृदय की बातें आज गायत्री शक्तिपीठ पर शानदार गीतों, कविता कहानियों के माध्यम से बच्चों के मुख से निकली। गायत्री शक्तिपीठ पर स्वतंत्रता दिवस के पूर्व शहीदों को नमन करते हुए सायंकालीन राष्ट्र को समर्पित संध्या, बहुत ही शानदार शानदार राष्ट्रभक्ति से प्रेरित गीत बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए। वो देश मेरे देश मेरे तू मेरी जान है जैसे गीत गायत्री संस्कार शाला दशहरा मैदान के बच्चों ने प्रस्तुत किए। अंजली, खुशी, मयंक, हर्षिता, उत्तरा, नूपुर, गौरव ने अपनी प्रस्तुतियां दी। गायत्री शक्तिपीठ के परिव्राजक सुरेंद्र भारतीय ने परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के जीवन के राष्ट्रीय पक्ष को उजागर किया। उन्होंने बताया गुरुदेव ने देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम में भागीदारी की और कई बार जेल गए। अंग्रेजों की मार सही, लेकिन देश की आजादी के लिए हमेशा तत्पर रहे। जिस कारण से उन्हें श्री राम मत्त नाम दिया गया। रूद्रेश मालवी ने बच्चों के उत्साहवर्धन व कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। मुख्य प्रबंध ट्रस्टी दुलीचंद बडौ़ले ने आभार व्यक्त करते हुए एक कहानी के माध्यम से बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया

WhatsApp Image 2024 08 12 at 21.55.56 5e7989bb

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button