इंदौर

बेटा-बेटी समान होने की थीम पर ’लव यू जिंदगी‘ की सखियों ने पेश किया डांस ड्रामा           

महिला प्रकोष्ठ, अग्रवाल समाज का रंगारंग आयोजन- विजेताओं को पुरस्कार

इदौर, । ’बताओ कैसा न्याय, कैसी दुनिया ये जहान है, ये भेदभाव कैसा, बेटा-बेटी तो समान है…‘ इस थीम पर लिखी गई एक कविता पर आधारित डांस ड्रामा का मंचन आज कंचनबाग स्थित होटल क्राऊन पैलेस में किया गया। महिला प्रकोष्ठ, अग्रवाल समाज के ’लव यू जिंदगी‘ कार्यक्रम में मौजूद सखियों ने करतल ध्वनि के बीच हुई प्रस्तुति का तहे दिल से स्वागत किया। श्वेत परिधान में आई सखियों ने महिला दिवस की पूर्व बेला में सूखे और प्राकृतिक रंग-गुलाल से होली खेल कर दोनों उत्सवों का आनंद लिया।

       प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल ने बताया करीब 90 सखियों ने इस आयोजन में उत्साह के साथ भाग लिया। गायत्री पालीवाल की कविता पर आधारित डांस ड्रामा मन को छूने वाला था। पंद्रह सखियों ने तीन दिनों की रिहर्सल के बाद इस प्रस्तुति के माध्यम से उन महिलाओं के उत्साह और हौसले को व्यक्त किया, जो गांवों में रहते हुए भी स्वयं को साबित करती है। इन कलाकारों ने कभी कोई मंच साझा नहीं किया, फिर भी शानदार प्रस्तुति देकर आंधे घंट तक सबको मंत्रमुग्ध बनाए रखा।

      ’लव यू जिंदगी‘ शृंखला में वेलेटाईन-डे पर अपने प्रिय वेलेंटाईन को प्रेम पाती लिखने की स्पर्धा में विजयी रही दीपाली अग्रवाल को प्रथम, गुंजन जैन को द्वितीय, शिवानी शर्मा को तृतीय विजेता घोषित किया गया। शिक्षाविद कृष्णकांता अग्रवाल द्वारा घोषित नतीजों के अनुसार कल्पना अग्रवाल और पूनम को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए। सभी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए गए। तम्बोला और अन्य गेम्स के साथ समापन हुआ। अंत में प्रतिभा मित्तल ने आभार माना और सखियों को महिला दिवस और होली पर शुभकामनाएं देकर उनका अभिनंदन किया। 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button