
सेंधवा।
सेंधवा से हज के लिए हज कमेटी और प्रायवेट टूर से जाने वाले हाजी फिरोज कुरैशी, बसिर हाजी कुरैशी सोहेब कुरैशी और इनके साथ जाने वाली इनकी हज्जनियों का मौलाना आजाद चौक में हाजी अकिल कुरेशी के घर हार फूलो से ईस्तकबाल किया गया। हज पर जा रहे समाजजनों से हज यात्रा के दौरान अपने मुल्क हिंदुस्तान के सभी लोगो में अमन चेन और तरक्की के लिए दुवा की गुजारिश की। जिसमे हाजी शकील चंदीजा, हाजी सत्तार कुरेशी, सईद कुरेशी, हाजी वाहिद कुरेशी, सलमान, नावेद शामिल हुए। हाजियों से मदीना में हुजूर के रोजए मुबारक पे सलाम पेश करने को कहा।