अयोध्या से लाए गए चांवलों से घर-घर देंगे निमंत्रण
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा अभियान के तहत सकल हिंदू समाज की बैठक हुई संपन्न

बड़वानी। जिला मुख्यालय पर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा अभियान के तहत शंकर मंडपम रामकुल्लेश्वर मंदिर परिसर में बैठक संपन्न हुई। 22 जनवरी 2024 को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होना है। इस अलौकिक महोत्सव के निमित्त संपूर्ण भारतवर्ष में धार्मिक आयोजन और जागरण होने हैं। बड़वानी नगर एवं निमाड़ क्षेत्र में इस आयोजन के नियमित एक बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें क्षेत्र में सेवारत समस्त मंदिर समितियां सामाजिक कार्यकर्ता विविध संगठन श्री गणेश व गरबा उत्सव समितियां एवं अन्य सभी सेवा क्षेत्र में कार्यशील ग्रुप एवं समितियां शामिल हुई। इस बैठक में बताया गया कि एक जनवरी से 15 जनवरी तक घर-घर जाकर संपर्क अभियान हर मोहल्ले गली में चलाया जाएगा। जो अक्षत चावल अयोध्या से आएंगे उन्हें घर-घर देकर निमंत्रण दिया जाएगा। इसके बाद 15 जनवरी से प्रभात फेरी बस्ती और मोहल्ले में निकाली जाएगी। 22 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम के निमित्त घर घर रंगोली और सुबह के समय साफ सफाई करने की बात भी बैठक में रखी जाएगी। 22 जनवरी दोपहर में 11 बजे से 1 बजे तक बस्ती मोहल्लों में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रोग्राम देखा जाएगा। वही शाम को दीपक और आतिशबाजी की जाएगी। इस बैठक में सकल हिंदू समाज शामिल हुआ।
