तिरुपति बालाजी में लड्डू प्रसाद सेवा के 310 वर्ष पूर्ण होने पर पहली बार इंदौर में भी किया वितरण

तिरुपति बालाजी में लड्डू प्रसाद सेवा के 310 वर्ष पूर्ण होने पर पहली बार इंदौर में भी किया वितरण
संस्था शिवादीप के कार्यकर्ता बालाजी से लेकर आए प्रसाद का विधायक गोलू शुक्ला ने किया शुभारंभ
इंदौर, । तिरुपति बालाजी स्थित मुख्य मंदिर के लड्डू प्रसाद वितरण के 310 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शहर के बालाजी के भक्तों ने भी पहली बार उत्सव मनाया और संस्था शिवादीप की मेजबानी में विधायक गोलू शुक्ला एवं भाजपा के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के प्रमुख आतिथ्य में उन लोगों के लिए लड्डू प्रसाद का वितरण किया, जो अब तक तिरपति बालाजी नहीं जा सके हैं।
संस्था शिवादीप के प्रमुख संदीप गोयल आटो ने बताया कि दोपहर अग्रसेन चौराहा पर शंख ध्वनि की गूंज के बीच विधायक गोलू शुक्ला ने प्रसाद वितरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गोयल ने बताया कि सन 1715 में 2 अगस्त को तिरुपति बालाजी के मुख्य मंदिर में पहली बार यह लड्डू प्रसाद चढ़ाया गया था। तिरुपति बालाजी के प्रति इंदौर सहित देशभर के भक्तों में जबर्दस्त आस्था है, इसलिए जो लोग तिरुपति बालाजी नहीं जा सके हैं अथवा वहां के लड्डू प्रसाद से वंचित रहे हैं, उनके लिए संस्था से जुड़े भक्त तिरुपति गए और वहां का 150 किलो प्रसाद लेकर आए, जिसका वितरण आज अग्रसेन चौराहा पर किया गया। विधायक गोलू शुक्ला ने इस सेवाकार्य की खुले मन से प्रशंसा करते हुए संस्था के पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि घर बैठे बालाजी का प्रसाद भक्तों तक पहुंचाने की सेवा सबसे बड़ी सेवा है।
गोयल ने बताया कि तिरुपति से लाए गए लड्डू प्रसाद में स्थानीय प्रसाद को मिलाकर भक्तों में वितरण के साथ ही शहर के 11 प्रमुख मंदिरों में भी उक्त प्रसाद भिजवाया गया। कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, राहुल गोयल, मनीष मोरनी, संजय मंडी, सुरेश गोयल संजय बद्रुका, राजेश गोयल एवं रीतेश वीरांग सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे, जिन 11 मंदिरों में प्रसाद भिजवाया गया, वहां संस्था शिवादीप के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर पूजन-अर्चन भी किया। लड्डू प्रसाद वितरण का यह आयोजन शहर में पहली बार किया गया तो अनेक भक्तों ने भाव विभोर होकर प्रसाद को मस्तक से लगाकर ग्रहण किया। भजनों की प्रस्तुतियों के बीच अनेक भक्तों ने तुलसी अर्चना भी की। रविवार से इस लड्डू प्रसाद का वितरण अलग-अलग क्षेत्रों में किया जाएगा। जरूरतमंद श्रद्धालु संस्था के इंदिरा काम्प्लेक्स नवलखा स्थित कार्यालय से भी प्रसाद प्राप्त कर पुण्य लाभ उठा सकते हैं।