इंदौर

इंसान सौभाग्यशाली जिसे पढ़ने का सौभाग्य मिला

स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. में 135 मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह

स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. में 135 मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह

इंसान सौभाग्यशाली जिसे पढ़ने का सौभाग्य मिला

IMG 20250622 180413

IMG 20250622 173816

इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. द्वारा मीडियाकर्मियों के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में कक्षा 5वीं से कक्षा 12वीं के 135 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अतिथि सीईओ जिला पंचायत, शाजापुर संतोष टेगोर, डीएसआईएफडी कॉलेज के डायरेक्टर आशीष गौतम व जेपी मिश्रा, ऐनी बेसेंट स्कूल के डायरेक्टर मोहित यादव, मोटिवेशनल स्पीकर अवनीश जैन, समाज सेवी हरीश कस्तूरी एवं एयरफोर्स केडेट अनुष्का तिवारी थे। अतिथियों ने कहा कि इस सृष्टि में इंसान को ही पढ़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। स्टूडेंट्स को बगैर तनाव स्टडी करना चाहिए। सिलेबस, बुक कंटेंट और क्वेश्चन पेपर पर फोकस करके हर सफलता को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अच्छे मार्क्स लाने के साथ स्टूडेंट्स को समय-समय पर स्वयं का मूल्यांकन करना भी जरूरी है। बेसिक एजुकेशन के बाद प्रोफेशनल कोर्सेस की तरफ भी ध्यान देना वक़्त की जरूरत है। विदेशों में अधिकांश स्टूडेंट्स स्कूली शिक्षा के बाद प्रोफेशनल कोर्स ही लेते हैं। छात्रों को सम्मान स्वरूप स्कूल बैग, वाटर बॉटल, पेन-पेंसिल, कॉपियां, गिफ्ट हैम्पर और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

प्रारम्भ में प्रवीण खारीवाल ने कार्यक्रम की जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत नवनीत शुक्ला, कमल कस्तूरी, अजय भट्ट, विजय गुंजाल, रोहित कुमार, शीतल राय, सोनाली यादव, सत्यजीत शिवणेकर, सुदेश गुप्ता, दीपक माहेश्वरी ने किया। अतिथियों को यशवर्धन सिंह, पुष्कर सोनी एवं पंकज क्षीरसागर ने स्मृति चिन्ह भेंट किए। अंत में प्रवीण धनोतिया ने आभार व्यक्त किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!