इंदौर ग्लास एसो. के सदस्यों ने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए संकल्प लिया
दोपहिया सवारी बिना हेलमेट और चार पहिया बिना सीट बेल्ट के नहीं चलाएंगे’

इंदौर ग्लास एसो. के सदस्यों ने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए संकल्प लिया
‘दोपहिया सवारी बिना हेलमेट और चार पहिया बिना सीट बेल्ट के नहीं चलाएंगे’
इंदौर, । इंदौर कांच व्यापारी एसोसिएशन के सदस्यों ने अपने परिजनों एवं स्टाफ मेंबर्स के लिए गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए ए.बी. रोड स्थित एक मल्टीप्लेक्स पर फिल्म शो का आयोजन किया और मध्यातंर में शहर के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए यह संकल्प भी लिया कि शहर की यातायात व्यवस्था को नंबर वन पर लाने में वे हर संभव योगदान करेंगे।
इंदौर ग्लास एसोसिएशन की ओर से वर्धमान लुनिया, नरेन्द्र अग्रवाल एवं संदेश शर्मा ने बताया कि फिल्म शो के दौरान एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों एवं उनके परिजनों ने संकल्प लिया कि न तो वे स्वयं न ही उनका स्टाफ दोपहिया सवारी पर बिना हेलमेट और चार पहिया वाहन बिना सीट बेल्ट लगाए नहीं चलाएंगे और न ही अपने नाबालिग बच्चों को चलाने देंगे। एसोसिएशन के सुमित बेन्द्रे, राज सोनगरा एवं आदाब भाई की पहल पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मध्यांतर में सभी सदस्यों एवं परिजनों को नरेन्द्र अग्रवाल ने उक्त संकल्प दिलाया।