लव यू जिंदगी में’ में स्कूली बालिकाओं ने सीखा राखी बनाना और जाना रक्षा बंधन का महत्व
महिला प्रकोष्ठ अग्रवाल समाज, रोटरी क्लब आफ इंदौर रायल्स एवं एवं ‘लव यू जिंदगी‘ का संयुक्त आयोजन

लव यू जिंदगी में’ में स्कूली बालिकाओं ने सीखा राखी बनाना और जाना रक्षा बंधन का महत्व
महिला प्रकोष्ठ अग्रवाल समाज, रोटरी क्लब आफ इंदौर रायल्स एवं एवं ‘लव यू जिंदगी‘ का संयुक्त आयोजन
इंदौर। राखी केवल एक धागा या कोई सूत्र नहीं, बल्कि हमारे परिवार और समाज के पवित्र रिश्तों को मजबूती देने वाला बंधन है। राखी भारतीय समाज का एक ऐसा महत्वपूर्ण पर्व है, जो धर्म, जाति और संप्रदाय से ऊपर उठकर नए रिश्तों का सृजन करता है। रक्षा का बंधन केवल भाइयों तक ही सीमित नहीं रहता, बहनें भी अब अवसर आने पर भाइयों की रक्षा कर सकती हैं। राखी का निर्माण केवल रक्षाबंधन तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि एक बार का रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए जुड़ा रहना चाहिए।
महिला प्रकोष्ठ अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति, रोटरी क्लब ऑफ इंदौर रायल्स एवं ‘लव यू जिंदगी‘ के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को नवलखा स्थित टेलेंट हायर सेकंडरी स्कूल पर दो दिवसीय राखी निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला के शुभारंभ प्रसंग पर प्रकोष्ठ की प्रमुख प्रतिभा मित्तल ने उक्त उदबोधन दिया। इस मौके पर प्रख्यात कला शिक्षक अनिता हार्डिया ने बालिकाओं को घरेलू सामग्री से राखी बनाने का कलात्मक प्रशिक्षण भी दिया और कहा कि सूई-धागे, मोती और अन्य सामग्री मिलाकर राखी का निर्माण करना बहुत आसान होता है। अतिथियों का स्वागत सुविधा गोयल, मोना बंसल, अंजलि अग्रवाल, रिम्पल अग्रवाल एवं शीतल अग्रवाल ने किया।
श्रीमती हार्डिया ने बालिकाओं को ब्रेसलेट राखी, चूड़ा राखी, लुंबा राखी और हाथ राखी सहित विभिन्न किस्म की राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया, जिसे बालिकाओं ने बड़ी दिलचस्पी के साथ सीखा। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को राखी निर्माण सीखकर स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। प्रारंभ में रोटरी क्लब आफ इंदौर रायल्स की ओर से अध्यक्ष यति अरोरा, सचिव अमित बावेजा और पीडीजी रितु ग्रोवर ने भी बच्चों को राखी का महत्व बताया और प्रशिक्षक श्रीमती हार्डिया तथा अन्य बहनों का स्वागत किया। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण में शनिवार को दोपहर 2 बजे से नवलखा स्थित जीवन शाला विद्यालय पर बालिकाओं को राखी निर्माण का प्रशिक्षण दिया जाएगा।