इंदौर से विनोद गोयलकी रिपोर्ट:—
इंदौर, । श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के तत्वावधान में छावनी, टेगौर मार्ग स्थित 2 नंबर स्कूल के मैदान पर पहले मैच में गेम चैंजर्स सेंधवा विजेता रहा, जबकि दूसरा मैच रायल ब्रदर्स ने जीता। फायनल मैच की घड़ी आई तो रायल ब्रदर्स और गेम चेंजर्स सेंधवा के बीच दिलचस्प मुकाबले के बाद रायल ब्रदर्स ने इस अग्रवाल प्रीमियर लीग सीजन-4 के विजेता बनने का गौरव हासिल कर लिया।