
पूर्व विधायक श्री संजय शुक्ला एवं श्री विशाल पटेल का भाजपा ज्वाइन करने के पश्चात भाजपा कार्यालय पर किया गया स्वागत
इंदौर। । पूर्व विधायक संजय शुक्ला एवं श्री विशाल पटेल का आज भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने पर जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर स्वागत किया गया नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने भारतीय जनता पार्टी का अंग वस्त्र पहनाकर एवं पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया। जिला अध्यक्ष श्री चिंटू वर्मा ,विधायक श्री गोलू शुक्ला,अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर , राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया ने भी श्री संजय शुक्ला एवं श्री विशाल पटेल का स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री संजय शुक्ला एवं श्री विशाल पटेल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने का निर्णय लिया है।
इस अवसर पर नगर महामंत्री श्रीमती सविता अखंड मीडिया प्रभारी श्री रितेश तिवारी सह मीडिया प्रभारी श्री नितिन द्विवेदी उपस्थित रहे।