MP NEWS थप्पड़ विवाद ने लिया राजनीतिक मोड़, जीतू पटवारी और CSP की बातचीत वायरल

रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के दौरान हुआ थप्पड़ विवाद अब मध्यप्रदेश की राजनीति में चर्चा का केंद्र बन गया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और सतना नगर पुलिस अधीक्षक डीपी चौहान के बीच हुई फोन बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें पटवारी यह कहते सुनाई देते हैं कि यदि भाजपा सांसद गणेश सिंह के खिलाफ FIR दर्ज नहीं हुई तो वे 50 हजार लोगों को लेकर सतना पहुंचेंगे। इस पर CSP चौहान ने शांत लहजे में कहा — “आपका स्वागत है।”
रन फॉर यूनिटी में थप्पड़ कांड से शुरू हुआ विवाद
यह विवाद तब शुरू हुआ जब कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद गणेश सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे नगर निगम के क्रेन ऑपरेटर गणेश कुशवाहा को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस नेताओं ने जमकर विरोध किया। विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा पीड़ित ऑपरेटर के साथ थाने पहुंचे और सांसद के खिलाफ FIR की मांग की। इसके बाद पटवारी ने विधायक के मोबाइल से CSP चौहान को कॉल कर कहा कि “बिना जांच के मुकदमा दर्ज करो, नहीं तो दो दिन में 50 हजार लोगों को लेकर सतना पहुंचूंगा।”
कांग्रेस का विरोध और प्रशासन की चुनौती
वायरल वीडियो के बाद विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। कांग्रेस सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ी है, जबकि भाजपा इसे राजनीतिक साजिश बता रही है। मामला अब पूरी तरह राजनीतिक तूल पकड़ चुका है और प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।
अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में पुलिस इस विवाद को किस दिशा में ले जाती है और क्या सचमुच पटवारी अपने ऐलान पर अमल करते हैं।
मप्र की ताजा खबरों के लिए सत्याग्रह लाइव के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करना न भूलें।
https://whatsapp.com/channel/0029Va5bi6RFsn0WMMzeE03U



