भोपालमुख्य खबरेराजनीति

छिंदवाड़ा में भाजपा की आंधी, लोकतंत्र को नोट तंत्र से खरीदना चाहती है कांग्रेस- विजयवर्गीय

छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की आंधी चल रही है

छिंदवाड़ा में भाजपा की आंधी, लोकतंत्र को नोट तंत्र से खरीदना चाहती है कांग्रेस भोपाल. मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर बड़ा सियासी हमला किया है। शराब तस्करी में कांग्रेस नेता की संलिप्तता पर उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की आंधी चल रही है। कांग्रेस इसे लेकर घबरा गई है, वह लोकतंत्र को नोट तंत्र के माध्यम से खरीदना चाहती है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, नकुल नाथ घबरा गए हैं। उन्हें सामने हार नजर आ रही है। इसलिए अब उन्होंने नोट तंत्र का सहारा ले लिया है। शराब बांटी जा रही है। लोगों को प्रलोभन दिया जा रहा है। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि हम चुनाव आयोग से मांग करेंगे कि जिस घर में वे ठहरे हैं, उसकी जांच की जाए। बोरों में नोट भरे हुए हैं, लोगों को बुलाकर उन्हें प्रलोभन दिया जा रहा है। कल ही हमारा प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग से मिलकर कार्रवाई की मांग करेगा। हम छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र को संवेदनशील घोषित करने की मांग करते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button