इंदौर

देशभर में 84 हजार एकासना का महा आयोजन संपन्न

पोरवाल जैन समाज ने ध्यानयोगी डॉ. शिवमुनिजी का 84वां प्रकाशोत्सव एकासना दिवस के रूप में मनाया*

*पोरवाल जैन समाज ने ध्यानयोगी डॉ. शिवमुनिजी का 84वां प्रकाशोत्सव एकासना दिवस के रूप में मनाया*

देशभर में 84 हजार एकासना का महा आयोजन संपन्न

इंदौर। श्री श्वेतांबर जैन पद्मावती पोरवाल संघ के तत्वावधान में पोरवाल भवन जंगमपुरा में आचार्य सम्राट ध्यान योगी डा. शिवमुनिजी का 84वां अवतरण दिवस महासतीजी धर्म शेरनी श्री धैर्यप्रभाजी मसा आदि ठाणा के पावन सानिध्य में एकासना दिवस के रूप में मनाया गया।

आपने गुणानुवाद सभा में कहा कि आचार्यश्री का जीवन सरल एवं मृदुभाषी था। उन्होंने ध्यान साधना को अपने जीवन का मूलमंत्र बनाया और समाज को रोशन किया। आज देशभर में लगभग 14 हजार श्रमण संघीय साधु साध्वी समाज का आचार्यश्री कुशलतापूर्वक नेतृत्व कर रहे हैं। आज उनके जन्मोत्सव पर सभी उनके स्वस्थ रहने एवं दिर्घायु होने की कामना कर रहे हैं।

आपने कहा कि आचार्यश्री ने आज तक किसी के प्रति द्वेष भाव नहीं रखा और न ही किसी भी भक्त को महा मांगलिक से वंचित रखा। उन्होंने अपनी ध्यान साधना के बल से अपनी आत्मा को जीत लिया है।

संघ के अध्यक्ष विनोद जैन, मंत्री कमल जैन एवं चातुर्मास प्रमुख मोहन जैन व ओमप्रकाश जैन ने बताया कि आचार्यश्री के जन्मोत्सव पर

देशभर में स्थानकवासी जैन समाज ने 84 हजार एकासने और का लक्ष्य रखा था। इसी कड़ी में पोरवाल भवन में करीब 120 समाजजनों ने एकासने का लाभ लिया। प्रचार प्रमुख मुकेश जैन एवं अंकित जैन ने बताया कि एकासने के लाभार्थी श्री लड्डूलाल जैन, श्री बाबूलाल जैन, श्री लल्लूलाल जैन व श्री ताराचंद जैन भूरीपहाड़ी पार्श्वनाथ परिवार थे। धर्म सभा में समाजसेवी चौथमल जैन, सुजानमल पोरवाल , छगनलाल जैन, सुरेन्द्र जैन, धर्मचंद जैन, राजेश जैन पप्पू, अमोलकचंद जैन, अशोक जैन पूड़ी, हनुमान प्रसाद जैन, तेजमल जैन सहित बड़ी सादड़ी, कोटा, सवाईमाधोपुर से भी गुरुभक्त उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!