बड़वानीमुख्य खबरे

सेंधवा; शहरी और ग्रामीण पुलिस ने कराई एकता दौड, विजेताओं को शील्ड देकर किया सम्मानित, राष्ट्रीय एकता और अखंडता की ली शपथ

सेंधवा
सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर बडवानी जिलेभर सहित सेंधवा में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में सेंधवा शहर थाना पुलिस और ग्रामीण थाना पुलिस के द्वारा एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के आम नागरिक, पुलिस स्टॉफ सहित एनसीसी नेहरू युवा केंद्र के युवा शामिल हुए। शहर थाना पुलिस के द्वारा एसडीओपी कुंदन सिंह मंडलोई और थाना प्रभारी राजेश यादव के नेतृत्व में थाना परिसर से एकता दौड़ का आयोजन किया। जो पुराना बस स्टैंड, किला रोड होकर मौसम चौराहा, संत विनोबा मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग पुराने एबी रोड से होकर थाना परिसर पर आकर समाप्त हुई। यहां दौड़ में शामिल सभी लोगों को नगर पालिका सीएमओ कमलेश पाटीदार ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई। साथ ही टीआई राजेश यादव ने संबोधित करते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने और देश हित को सर्वाेपरि मानकर देश भक्ति जनसेवा की भावना से काम करने के लिए सभी को बताया। टीआई के द्वारा समस्त उपस्थित सदस्यों को नशा मुक्ति अभियान के तहत कभी भी नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई।
ग्रामीण थाना पुलिस के द्वारा थाना प्रभारी विकास कपिस के नेतृत्व में मडगांव फाटे से एकता दौड़ का आयोजन किया। जो करीब 5 किलोमीटर दूर वाकी गोई स्थित शिव धाम पर समाप्त हुई। दौड़ में ग्रामीण थाने का पुलिस बल रक्षा समिति के सदस्य स्कूली विद्यार्थी और आम नागरिक शामिल थे। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विजेता प्रतिभागीयो का शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। थाना प्रभारी विकास कपीस ने सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा देश के एकीकरण करने का स्वर्णिम इतिहास बताते हुए सभी क्षेत्रवासियों में एकता की भावना का संदेश दिया। राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने और देश हित को सर्वाेपरि मानकर देशभक्ति जनसेवा की भावना से काम करने के लिए शपथ ली। नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा नहीं करने की शपथ भी दिलाई गई।

IMG 20221031 WA0006

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!