मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा में आयोजित महापंचायत में बड़वानी, खरगोन, खण्डवा जिले के आदिवासी बारेला समाज ने सर्वसम्मति विवाह से संबंधित अनेकों निर्णय लिए

सेंधवा। रमन बोरखड़े। नगर स्थित कृषि उपज मंडी में आदिवासी बारेला समाज महापंचायत खरगोन बड़वानी के महापंचायत आयोजित की गई जिसमें के बारे में आदिवासी बारेला समाज में वहाँ से संबंधित अनेकों कुरीतियों को कैसे दूर किया जाए इस पर मंथन किया गया है कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य के द्वारा की गई।

सर्वप्रथम के आदिवासी एकता परिषद प्रदेश अध्यक्ष आमुस के महासचिव गजानन्द ब्राह्मणे के द्वारा महापंचायत के बिंदुओं को विस्तारपूर्वक बताते हुए उपस्थित समाजजनों से सुझाव आमंत्रित कर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। देजा 25682 / रुपए तय किए ओर 16 बिंदुओं पर सर्वसहमति निर्णय लिया गया !


श्री अंतरसिंह आर्य के द्वारा समाज में एक रूपता हो इस पर विस्तारपूर्वक बताया। डॉ प्रकाश सोलंकी के द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि आज जो निर्णय लिए गए हैं उन पर सभी को अमल करना होगा तभी समाज की उन्नति संभव। कार्यक्रम में अनेकों समाजजनों ने संबोधित किया । आदिवासी समाज में विवाह से सम्बंधित देजा, लॉग, पंचायती, विधवा/विधुर विवाह से संबंधित निर्णय के साथ ही आदिवासी लड़कियों का ग़ैर आदिवासी लड़कों के साथ विवाह करने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का निर्णय भी हुआ। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी, विधायक पूर्व प्रेम पटेल दीवान सिंह पटेल, जमनासिंह सोलंकी, ग्यारसीलाल रावत एवं चंद्रभागा किरोड़, कन्हैया सिसोदिया, चंदरसिह वास्कले, कमलेश पटेल, प्रेम सिसोदिया, महाराष्ट्र से नामदेव पटले, सूमलीबाई संगीता बर्ड, संगीता नार्वे, गेंदबाज़ डावर, बिलरसिह जमरा, धरमवीर ब्राह्मणे, डॉ रविंद्र बरडे एवं पटेल पंचायत के जिलाध्यक्ष दूरसिंह पटेल विकाश आर्य आदि समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश कनोजे एवं आभार विजय सोलंकी के द्वारा व्यक्त किया गया

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button