बड़वानीमुख्य खबरे
भूमियों की हेराफेरी व भूमि संबंधी गड़बड़ियों से बचना चाहते है तो कृषि भूमि, भूखण्ड, प्लाट एवं मकानों का करवाये ईकेवायसी

बड़वानी। शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं एवं शासकीय कार्याे का लाभार्थी होने के लिए समस्त खाताधारक, भूमिस्वामी, प्लाट भूखण्ड धारक मकान मालिक जिनका नाम खसरा अभिलेख में दर्ज है उनको अपने-अपने भू-खण्डों व कृषि भूमियों को समग्र आईडी व आधार कार्ड से ईकेवायसी कराना अति आवश्यक है।
प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख सुश्री शीतल सोलंकी ने बताया कि भूमियों की हेराफेरी व भूमि संबंधी गड़बड़ियों से बचना चाहते है और अपने भूखण्ड, मकान, दुकान एवं कृषि भूमि को सुरक्षित रखना चाहते है तो नजदीकी सीएससी कम्प्यूटर सेंटर पर जाकर अपनी कृषि भूमि, भूखण्ड, प्लाट एवं मकानों का ईकेवायसी अवश्यक करवाऐ और शासकीय की योजनाओ का लाभ ले व होने वाली धोखाधड़ी से बचे।
उन्होने बताया कि ईकेवायसी हेतु समग्र आईडी, आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, खसरा नकल साथ में लेकर जाये।