बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी में आवारा कुत्तों का आतंक: 7 लोग घायल, बुजुर्ग की नाक काटी

घनी बस्तियों में कुत्तों का झुंड बना लोगों पर हमला, 8 साल की बच्ची और बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल, जनता में डर और आक्रोश

बड़वानी शहर में कई माहों से आवारा कुत्तों के द्वारा लोगों को काटने की घटनाएं लगातार हो रही है। 10 माह पूर्व दो वर्षीय बच्चे को नोंचकर मौत के घाट उतारने की घटना के बावजूद अब तक नगर पालिका आवारा कुत्तों को पकड़ने के साथ नसबंदी की प्रक्रिया को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है। इसके चलते आए दिन लोग कुत्तों के शिकार हो रहे है।आज बुधवार सुबह से शहर की घनी कॉलोनी-बस्तियों में आवारा कुत्ते ने आतंक मचाया हुआ है।वही आज फिलहाल 12 बजे तक 7 लोगों को कुत्तों के द्वारा काटने व नोंचने की घटनाएं सामने आई जिसमें एक बुजुर्ग की नाक काटने का मामला भी शामिल हैं,जिला अस्पताल की इमरजेंसी ओपीडी में कुत्ते के काटने के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचे हैं। वही इस दौरान नवलपुरा क्षेत्र मैं आम लोगो पर कुत्ता भोक रहा था ऐसा होता देख जब बचाने के लिए कुत्तों को भगाया तो कुत्तों ने नवलपुरा निवासी बुजुर्ग पर हमला कर दिया जिसमें बुजुर्ग को कई जगह काटा साथ ही गंभीर घायल किया जहा नाक नोचकर काटने की घटना भी सामने आई है। वही रमकुलेश्वर इलाके में एक 8 साल की बच्ची जब किराना दुकान पर कुछ सामान लेने गई तो वहां 8 से 10 कुत्ते घूम रहे थे जिसमें कुछ कुत्तों ने बच्ची के ऊपर हमला किया और गंभीर रूप से घायल कर दे गया घायल अवस्था में उसे भर्ती कराया गया वहीं घायल की बहन ने कहा कि हाथ और पैर पर चोट आई है आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से कुत्तों से छुड़वाया गया

वही नेमिनाथ कॉलोनी निवासी सुनील मुकाती ने बताया कि हम दोनों बाजार से जब वापस आ रहे थे और कॉलोनी में एंट्री की तो वहां कुत्तों का झुंड हमारे पीछे लग गया और मेरी पत्नी को पीछे से हमला किया जिससे हम दोनों जमीन पर गिर गए कनीमत रही कि वहां भी कुछ लोगों ने भगाया तब जाकर कुत्ते वहां से भागे लेकिन बड़ा सवाल यह है कि नगर पालिका ईस और कोई ध्यान नहीं दे रही झुंड बनाकर जब कुत्ते निकलते हैं तो हर आदमी को डर लगता है

WhatsApp Image 2025 08 27 at 4.46.06 PM

कुत्तों के द्वारा घायल किए गए लोगों का हालचाल जानने पार्षदों के साथ पहुंचे नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष राकेश सिंह जाधव ने आवारा कुत्तों के द्वारा हमला करने के मामले में नगरपालिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहां की आवारा कुत्तों के आतंक से जनता परेशान है और नगर पालिका परिषद इस और कोई ठोस खत्म नहीं उठा रही है कई बार हम लोगों के द्वारा विरोध भी किया गया आवेदन भी दिया गया लेकिन अभी तक इन आवारा कुत्तों पर बड़ी कार्रवाई नहीं की गई क्या ऐसे ही आवारा कुत्तों से आम जनता शिकार होती रहेगी कब जाएगी नगर पालिका शहर के कई इलाकों में झुंड में घूमते कुत्तों को देख अब आम नागरिक की डरा हुआ नजर आ रहा है वहीं गुजर कर पर हमले का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह कुत्ते ने हमला किया और जमीन पर गिरा दिया

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!