खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

बड़वाह। विधायक सचिन बिरला के नेतृत्व में ग्राम बेड़ियां से ओंकारेश्वर के लिए निकाली कावड़ यात्रा….जगह जगह हुआ नीलकंठ कावड़ यात्रा का स्वागत…

कपिल वर्मा बड़वाह। राष्ट्र की सुख, शांति और समृद्धि की कामना के साथ विधायक सचिन बिरला के नेतृत्व में नीलकंठ कावड़ यात्रा श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ निकाली गई। पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार को रात्रि 12:30 बजे बेड़िया के हनुमान मंदिर में पूजन- अर्चन कर कावड़ यात्री ओंकारेश्वर के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि नीलकंठ कांवड़ यात्रा का यह 11 वां वर्ष है और आगे भी नीलकंठ कावड़ यात्रा जारी रहेगी। विधायक ने कहा कि कावड़ यात्राएं हमारी धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न अंग हैं। कावड़ यात्राओं के आयोजन से सामाजिक समरसता प्रगाढ़ होती है। सभी शिव भक्त मिलजुल कर कावड़ यात्राओं में हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ शामिल होते हैं। नीलकंठ कावड़ यात्रा का ग्राम चितावद पहुंचने पर विकास मुछाला मित्रमंडल द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया और कावड़ यात्रियों को जलपान कराया। वहीं कावड़ यात्रा का सताजना, बड़ूद, एकता नगर और सनावद में नागरिकों ने भव्य स्वागत किया।

Screenshot 2024 08 19 19 37 31 08 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

सांसद और विधायक ने कुबेर भंडारी मंदिर में किया पूजन —– ओंकारेश्वर के सुप्रसिद्ध कुबेर भंडारी मंदिर में सांसद ज्ञानेश्वर पाटील और विधायक ने कावड़ यात्रियों के साथ पूजन- अर्चन किया और राष्ट्र की सुख,शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि पवित्र श्रावण मास में लाखों शिव भक्त भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कावड़ यात्राएं निकालते हैं। नीलकंठ कावड़ यात्रा में भाजपा नेता अनिल अजमेरा, लक्ष्मीनारायण पटेल, दिनेश साद, कमल बिर्ला, नरहरी दांगी, दिनेश शर्मा, महेश गुर्जर, गणेश पटेल, लाली शर्मा, मोहित यादव, नीलेश जायसवाल, अर्जुन पंडित, नीरज बेसवार, छोटू कोठारी, गोविंद बिर्ला, वीरेंद्र माले, शुभम शर्मा, आरिफ पठान, सुरेश सोलंकी, सत्यम पुजारा, बद्री दोगायां, आकाश बागड़ी, सुदीश वर्मा, संजय पाठक, कलमेंद्र पंवार, प्रेमलाल पटेल, जय करोड़ा, बलराम गुर्जर, सहित बड़ी संख्या में शिव भक्त शामिल हुए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!