नगर भाजपा द्वाराभाजपा कार्यालय पर फागउत्सव एवं मनाया गया होली मिलन समारोह
भजन संध्या भी की गई आयोजित- सुप्रसिद्ध भजन गायक द्वारिका मंत्री ने दी मनमोहक भजनों की प्रस्तुति

इंदौर।भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि होली महापर्व के अवसर पर नगर भाजपा द्वारा जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर फागउत्सव एवं कार्यकर्ता होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया साथ ही भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।
सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी साथ ही ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर नृत्य किया सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री द्वारिका मंत्री द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी गई।
नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने कार्यकर्ताओं एवं नगरवासियों को होली की शुभकामनाएं दी और गुलाल लगाया एवं कार्यकर्ताओं संग जमकर झूमे साथ ही कहा कि यह रंगों, सकारात्मकता, जीवंतता, खुशी और सद्भाव से जुड़ा त्योहार है। मैं सभी के जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य एवं समृद्धि की कामना करता हूं, भाजपा कार्यकर्ता नई ऊर्जा के साथ कमर कस के कमल खिलाने का कार्य कर सके इसी को लेकर फागउत्सव एवं कार्यकर्ता होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।
नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, सांसद श्री शंकर लालवानी, आईडीए उपाध्यक्ष श्री गोलू शुक्ला,पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, नगर महामंत्री श्रीमती सविता अखंड, श्री सुधीर कोल्हे, श्री संदीप दुबे, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री प्रदीप नायर, नगर संयोजक श्री पप्पू ठाकुर, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष श्रीमती शैलजा मिश्रा, सौगात मिश्रा,श्री नितिन द्विवेदी ,सभी मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं संयोजक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।



