बड़वानीमुख्य खबरे

पलसूद पुलिस की बड़ी सफलता: घर में घुसकर चोरी करने वाले 6 आरोपी व 1 बाल अपचारी गिरफ्तार

55 हजार के आभूषण-घड़ी चोरी का खुलासा, पलसूद पुलिस ने दबिश देकर पकड़े शातिर चोर

पलसूद;  पलसूद पुलिस ने निवाली रोड, टाण्डा फल्या में हुई चोरी की वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 6 शातिर चोरों सहित एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर 55 हजार रुपए के आभूषण और घड़ी बरामद की है।

दिनांक 7 जुलाई 2025 को फरियादी तुकाराम पिता दीतिया वर्मा निवासी टांडा फल्या, पलसूद ने थाना पलसूद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति उनके मकान में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण व हाथ घड़ी चोरी कर ले गया है। इस शिकायत पर थाना पलसूद में अपराध क्रमांक 208/25 धारा 331(4), 305(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

टीम गठन और कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर व एसडीओपी आयुष अलावा के निर्देशन में थाना प्रभारी शेरसिंह बघेल के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई। 18 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपियों को धर दबोचा गया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. विनोद उर्फ डेमा पिता रमेश, निवासी कुण्डिया फल्या

  2. शरद पिता राजू राठौड़, निवासी टांडा फल्या

  3. राजू पिता मांगीलाल राठौड़, निवासी टांडा फल्या

  4. विनेश उर्फ ईशा पिता तारिया, निवासी कुण्डिया फल्या

  5. ईनेश उर्फ बिच्छू पिता बारका, निवासी टांडा फल्या

  6. एक बाल अपचारी

जब्त माल

  • 2 जोड़ रमझौल

  • 3 जोड़ पायजप

  • 8 जोड़ बिछौड़ी

  • 1 गोल्डन कलर की रिवोन कंपनी की हाथ घड़ी
    कुल अनुमानित मूल्य: ₹55,000/-।

पुलिस टीम की भूमिका

इस सफलता में डीएसपी शेरसिंह बघेल, उपनिरीक्षक विजय रावत, सउनि. राजेश गुप्ता, मुबारिक खान, प्रआर. सुनील धुर्वे, मोहन गणावा, आरक्षक रवि कुमार चौहान की अहम भूमिका रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button